धर्मेंद्र प्रधान, प्रह्लाद जोशी समेत इन्हें मिली कमान, 5 राज्यों में होनेवाले चुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी कमर
उत्तर प्रदेश (UP) के लिए धर्मेंद्र प्रधान को नियुक्त किया गया है. वहीं, उत्तराखंड में प्रह्लाद जोशी को प्रभारी बनाया गया है. पंजाब में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ-साथ हरदीप पुरी, मीनाक्षी लेखी, विनोद चावड़ा को कमान सौंपी गई है.
Assembly Polls 2022: पांच राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने कमर कस ली है. पार्टी विद डिफ्रेस ने पांच राज्यों के लिए अलग अलग चुनाव प्रभारियों की नियुक्त की है. इस कड़ी में उत्तर प्रदेश (UP) के लिए धर्मेंद्र प्रधान को नियुक्त किया गया है. वहीं, उत्तराखंड में प्रह्लाद जोशी को प्रभारी बनाया गया है. पंजाब में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ-साथ हरदीप पुरी, मीनाक्षी लेखी, विनोद चावड़ा को कमान सौंपी गई है. गोवा में देवेंद्र फडणवीस को प्रभारी बनाया गया है. वहीं मणिपुर में भूपेन्द्र यादव को यह जिम्मेदारी दी गई है.
सह प्रभारियों की भी हुई नियुक्ती: प्रभारियों के साथ साथ बीजेपी ने इन राज्यों के लिए सह प्रभारियों की भी नियुक्ती की है. इसके तहत यूपी के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, सरोज पांडेय, शोभा करंदलाजे, कैप्टन अभिमन्यु, अन्नपूर्णा देवी और विवेक ठाकुर को नियुक्त किया गया है. वहीं, उत्तराखंड में लॉकेट चटर्जी और सरदार आरपी सिंह को भी सह-प्रभारी बनाया गया है. गोवा में केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, दर्शना जरदोश को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है.
चार राज्यों में बीजेपी की सरकार: गौरतलब है कि जिन पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं उनमें चार राज्यों में बीजेपी की सरकार है. जबकि, पंजाब में कांग्रेस की सरकार है. बता दें, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर अगले साल मार्च-अप्रैल में चुनाव हो सकते हैं. इस राज्यों में सबसे अहम यूपी का चुनाव माना जा रहा है. योगी सरकार के लिए भी यह कठिन चुनौती से कम नहीं है.
Also Read: अर्जुन सिंह को बम से उड़ाने की थी योजना! धमाके को लेकर बोले सांसद- कहा- मारने की थी साजिश
इधर पंजाब में भी कांग्रेस के लिए राहें आसान नहीं है. पंजाब में कांग्रेस आंतरिक कलह से गुजर रही है. सीएम अमरिंदर सिंह और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीत काफी मतभेद है. अगर यह मतभेद नहीं कम होगा तो इसका नुक्सान पार्टी को चुनावों में उठाना पड़ सकता है. बता दें, हाल ही में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बयानबाजी के लिए सिद्धू के सलाहकार को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
Also Read: किसानों ने सचिवालय गेट पर डाला डेरा, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे, लंबे संघर्ष की तैयारी
Posted by: pritish Sahay