23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी के ‘पनौती’ वाले बयान पर भाजपा का ऐतराज, बोली-माफी मांगें कांग्रेस नेता

भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपने बयान में कहा कि आपको क्या हो गया है राहुल गांधी ? आप देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. हमारे प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें प्रेरित किया. जीतना या हारना खेल का हिस्सा है.

बाड़मेर : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार के लिए परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा ऐतराज जाहिर किया है. राहुल गांधी के बयान पर भाजपा के सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों पर सवाल उठाया है. उन्होंने राहुल गांधी से माफी मांगने की बात कही है.

राहुल गांधी को माफी मांगने की जरूरत : रविशंकर प्रसाद

भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपने बयान में कहा कि आपको क्या हो गया है राहुल गांधी ? आप देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. हमारे प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें प्रेरित किया. जीतना या हारना खेल का हिस्सा है. राहुल गांधी को माफी मांगने की जरूरत है.

राहुल गांधी को अतीत से सीखने की जरूरत

इसके साथ ही, भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को अतीत से सीखने की भी सलाह दी. उन्होंने कहा कि आपको अतीत से सीखने की जरूरत है. आपकी मां (सोनिया गांधी) ने नरेंद्र मोदी के लिए ‘मौत का सौदागर’ शब्द का इस्तेमाल किया था. उसके बाद आप देखें कि अब कांग्रेस कहां पहुंच गई है.

बाड़मेर में राहुल ने क्या कहा था

इससे पहले राहुल गांधी ने बाड़मेर में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया था कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी ही भारत की विश्व कप के फाइनल मैच में हार का कारण बना है. राहुल गांधी ने सोमवार को राजस्थान के बाड़मेर में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि हमारे लोग अच्छा खेल रहे थे. वे विश्व कप जीत सकते थे, लेकिन ‘पनौती’ ने हमें हरा दिया. टीवी वाले आपको यह नहीं बताएंगे, लेकिन लोग जानते हैं.

Also Read: ‘मोदी जी ध्यान भटकाते हैं, अदाणी जेब काटते हैं’ राहुल गांधी ने आदिवासियों को लेकर छेड़ी सियासी जंग

14 जनवरी को राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल होगा पूरा

बता दें कि राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी, 2024 को समाप्त होने वाला है. राज्य में आखिरी बार विधानसभा चुनाव दिसंबर 2018 में हुए थे. 25 नवंबर 2023 को राज्य की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर चुनाव होगा. 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 163 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके बाद वसुंधरा राजे सिंधिया के नेतृत्व में राजस्थान में भाजपा ने सरकार बनाई थी. 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 99 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा ने 200 सदस्यीय सदन में 73 सीटें जीतीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें