16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra Political Crisis के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा को लताड़ा, राष्ट्रपति चुनाव से जोड़ा

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी उठापटक जारी है. शिवसेना के तीन दर्जन से अधिक विधायक गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस उठापटक का ठीकरा न केवल भाजपा पर फोड़ दिया है, बल्कि इसे राष्ट्रपति चुनाव और संख्याबल से भी जोड़ दिया है. पढ़ें विस्तार से...

Maharashtra Political Crisis and Presidential Election 2022: महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट को कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव से जोड़ दिया है. कांग्रेस पार्टी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं केंद्र सरकार राष्ट्रपति चुनाव में संख्या बल जुटाने के मकसद से महाराष्ट्र की महा विकास आघाड़ी सरकार को अस्थिर करने का ‘खेल’ कर रही हैं.

संजय राउत ने इसलिए दिया होगा एमवीए से बाहर आने का बयान- खड़गे

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह भी कहा कि शिवसेना नेता संजय राउत ने महा विकास आघाड़ी सरकार से उनकी पार्टी के बाहर निकलने की संभावना संबंधी बयान इसलिए दिया होगा, ताकि उनके विधायक वापस लौटकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समक्ष अपनी बात रख सकें.

Also Read: Maharashtra Political Crisis: शिवसेना MVA सरकार से बाहर आने को तैयार, बागी विधायक मुंबई लौटें : संजय राउत
महाराष्ट्र सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है भाजपा

मल्लिकार्जुन खड़गे ने संवाददाताओं से कहा, ‘भाजपा महाराष्ट्र की सरकार गिराने की बहुत कोशिश कर रही है. शिवसेना के विधायकों को पहले सूरत और फिर गुवाहाटी ले जाया गया. यह भाजपा का खेल है. महा विकास आघाड़ी सरकार एक मजबूत सरकार है, लेकिन भाजपा उसे अस्थिर करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है.’

भाजपा को राष्ट्रपति चुनाव में संख्या बल की जरूरत

खड़गे ने आरोप लगाया, ‘भाजपा चाहती है कि गैर-भाजपा कोई भी सरकार अस्तित्व में नहीं रहे. राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें संख्या बल की जरूरत है. इस कारण वे इस चुनाव के समय भी सरकार गिराना चाहते हैं. इस स्थिति के लिए केंद्र और भाजपा सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है.’

महा विकास आघाड़ी को मजबूत करें- मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘हम कांग्रेस पार्टी की ओर से कहना चाहते हैं कि हम तीनों मिलकर रहेंगे और महा विकास आघाड़ी को मजबूत करेंगे. इसलिए जो जरूरत होगी, हम वो करेंगे.’ संजय राउत के बयान पर खड़गे ने कहा, ‘हो सकता है कि उन्हें अपनी बात पहुंचाने के लिए ऐसा किया हो. महा विकास आघाड़ी सरकार महाराष्ट्र के विकास के लिए बनी है. यह सरकार विकास कर रही है. अगर वो लोग (शिवसेना के बागी विधायक) वापस आयेंगे, तो मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रख सकेंगे.’

Also Read: Maharashtra Political Crisis: शिंदे बोले- MVA ‘अप्राकृतिक गठबंधन’, शिवसेना को उससे बाहर निकलना चाहिए
…तो एमवीए सरकार छोड़ने के लिए शिवसेना तैयार- संजय राउत

गौरतलब है कि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के विद्रोह के बीच, पार्टी सांसद संजय राउत ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर असम में डेरा डाले हुए बागी विधायकों का समूह 24 घंटे में मुंबई लौटता है और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ मामले पर चर्चा करता है, तो शिवसेना महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार छोड़ने के लिए तैयार है.

सरकार गिराने की भाजपा की मंशा सफल नहीं होगी- गोगोई

इससे पहले, कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम से जुड़े एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, ‘हमारा विश्वास मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर है. हम अपने महाराष्ट्र के साथियों के साथ संपर्क में है. हमे भरोसा है कि स्थिर सरकार को गिराने और राज्य को अस्थिरता में ले जाने की भाजपा की मंशा सफल नहीं होगी.’

संकट में महा विकास आघाड़ी की सरकार

उन्होंने दावा किया, ‘ऐसे समय जब असम में बाढ़ आयी हुई है, किसान और नौजवान परेशान हैं, कई जगहों पर भ्रष्टाचार है, तब भाजपा इन मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.’ गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई में शिवसेना के कई विधायकों की बगावत करने के बाद राज्य में महा विकास आघाड़ी सरकार संकट में आ गयी है. कांग्रेस भी इस सरकार का हिस्सा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें