भाजपा स्थापना दिवस: 42 साल में फर्श से अर्श पर पहुंच गई पार्टी, दर्जन भर से अधिक राज्यों में चल रही सरकार
भाजपा स्थापना दिवस: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1951 में भारतीय जन संघ स्थापना की थी. आज भाजपा की स्थापना हुए 42 साल हो गये. तब से लगातार आगे बढ़ती रही. आईये जानते हैं उनके अब सफर के बारे में
भाजपा स्थापना दिवस: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1951 में जिस भारतीय जन संघ की स्थापना की, 29 साल बाद वह राजनीतिक संघर्षों व लोकतंत्र के सबसे कठिन दौर, आपातकाल, के बाद बड़े राजनीतिक सुधार की उम्मीद के साथ जनता पार्टी में विघटित हो गया, किंतु सत्ता परिवर्तन के बाद भी राजनीतिक दिशा नहीं बदली, जनविश्वास का प्रतिमान नहीं बढ़ाया जा सका, तब विचारों का पुंज फिर अपनी बुनियाद की ओर लौटा और भाजपा की नींव पड़ी. 42 सालों में भाजपा ने बुनियाद से बुलंदी तक का सफर तय किया.
42 सालों में राज्यों में सत्ता का सफर
यहां अकेले दम पर
उत्तर प्रदेश
उत्तराखंड
अरुणाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश
त्रिपुरा
कर्नाटक
मध्यप्रदेश
गुजरात
मणिपुर
असम
Also Read: BJP Foundation Day: कार्यकर्ताओं से बोले नरेंद्र मोदी, बीजेपी का एक ही मूलमंत्र – एक भारत श्रेष्ठ भारत
साथी के साथ सत्ता
बिहार
नगालैंड
मेघालय
पुडुचेरी
गोवा
हरियाणा
सिक्किम
गठबंधन के साथ रही
पंजाब
जम्मू और कश्मीर
यहां सत्ता से दूर
केरल, ओड़िशा
तमिलनाडु
तेलंगाना, आंध्र
पश्चिम बंगाल
अटल बिहारी वाजपेयी का कार्यकाल
1996, 1998, 1999-2004
नरेंद्र मोदी
26 मई, 2014 से अब तक
सेवा व समर्पण भाव से जनता के बीच करें काम : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के स्थापना दिवस से एक दिन पहले मंगलवार को पार्टी के सांसदों से आग्रह किया कि वह सेवा व समर्पण भाव के साथ जनता के बीच जाकर काम करें. उन्होंने सांसदों से केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण तथा महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने का आग्रह किया. प्रधानमंत्री ने सांसदों से स्थापना दिवस और सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में प्रतिदिन एक बड़ा आयोजन करने और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने को कहा. बता दें कि भाजपा अपने स्थापना दिवस से लेकर 14 दिनों तक सामाजिक न्याय पखवाड़ा मना रही है.
Posted By: Sameer Oraon