भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने कहा-यह समय युद्ध से कम नहीं…

भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस की महामारी पर भी चर्चा की.

By Utpal Kant | April 6, 2020 12:10 PM
an image

भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को वीडियो संदेश के जरिए संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस की महामारी पर भी चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी मानव जाति पर संकट है, चुनौतियों से भरा ये वातावरण देश की सेवा के लिए हमारे संस्कार, समर्पण और प्रतिबद्धता को लेकर अधिक सशक्त होने का मार्ग तय करता है.कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी बोले कि भारत ने कई फैसले लिए और उन फैसलों को जमीन पर उतारा गया. कोरोना वायरस बीमारी का असर हर किसी पर होता है, इसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता था. हमारी सरकार ने एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग, कई देशों से आने वाले लोगों पर रोक लगाना हो, मेडिकल की सुविधाओं को मजबूत करना हो भारत सरकार ने कई फैसले लिए.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने हर स्तर पर कोरोना के खिलाफ प्रयास किए, WHO ने भी भारत के प्रयासों को सराहा.


पांच आग्रह

इसके साथ ही पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से 5 आग्रह भी किए हैं.

01. मैं आज विशेष परिस्थितियों में थोड़ा आग्रह करता हूं. गरीबों का राशन के लिए अविरत सेवा अभियान. जबसे यह संकट शुरू हुआ बीजेपी के कार्यकर्ता गरीबों को राशन पहुंचाने में जुटे है. इसको और व्यापक अभियान बनाना है. बीजेपी कार्यकर्ता संकल्प करें कोई भी गरीब भूखा न रहे.

02. किसी के भी मदद के लिए फेसकवर जरूर पहनें और यह जरूरी नहीं है कि मेडिकल मॉस्क ही लगाया जाए. तौलिया, रुमाल भी हो सकता है.

03. इस मुश्किल समय में समाज की सेवा कर रहे लोगों का आभार, धन्यवाद करना भी कर्त्तव्य है. यह सबकी जिम्मेदारी है. डॉक्टर, नर्स, पुलिस, सरकारी कर्मचारी और आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को धन्यवाद देने के लिए अलग-अलग पत्र तैयार हों उसमें 40 लोगों को हस्ताक्षर हों.

04. इस कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार की ओर से आरोग्य सेतु ऐप बनाया गया है. इसे कम से कम 40 लोगों के मोबाइल में इंस्टाल करें. इसमें पूरी जानकारी दी जाए कि किसके बचना है और क्या करना है, किससे मदद मांगनी है.

05. हमने देखा है कि जब देश युद्ध के मोर्चे पर होता है तो लोग आर्थिक मदद करते हैं. यह समय भी युद्ध से कम नहीं है. इस समय भी लाखों लोग पीएम केयर्स फंड में दान कर रहे रहे हैं. इसलिए मेरा आग्रह है कि प्रत्येक बीजेपी कार्यकर्ता में इसमें सहयोग करे और 40 लोगों को इसके लिए प्रेरित करें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारी पार्टी का स्थापना दिवस, एक ऐसे कालखंड में आया है, जब देश ही नहीं, पूरी दुनिया, एक मुश्किल वक्त से गुजर रही है. चुनौतियों से भरा ये वातावरण देश की सेवा के लिए, हमारे संस्कार, हमारे समर्पण, हमारी प्रतिबद्धता को और प्रशस्त करता है. श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जी, अटल बिहारी वाजपेजी जी जैसे अनगिनत महानुभावों ने राष्ट्र प्रथम का आदर्श दिया है. आज भी हमारे बीच अनेक वरिष्ठ महानुभाव हैं, जिन्होंने इसी मंत्र को लेकर दशकों तक जिया है और हमें शिक्षा दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ये लंबी लड़ाई है, न थकना है, न हारना है. लंबी लड़ाई के बाद भी जीतना है. विजयी होकर निकलना है. आज देश का लक्ष्य एक है, मिशन एक है, और संकल्प एक है- कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में जीत.

Exit mobile version