गुजरात से दो गधे आये हैं, यूपी के दो लड़कों ने अहंकार में कहा था : पीएम नरेंद्र मोदी

भारतीय जनता पार्टी हार-हार कर जीतने वाली पार्टी बनी है. हमने बहुत पराजय देखे हैं, हमारे प्रत्याशियों की जमानत जब्त होती देखी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2022 10:31 PM

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में मैं देख रहा हूं कि सभी राज्यों में भाजपा के प्रति लहर है, भारी बहुमत से भाजपा जीतेगी. जनता हमें सेवा का मौका देगी, जिन राज्यों में हमारी सरकार थी, वहां की जनता ने हमें देखा और परखा है, इसलिए वे हमपर विश्वास करते हैं. उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एएनआई न्यूज एजेंसी को दिये इंटरव्यू में कही.

भाजपा ने हार कर जीतना सीखा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न विषयों पर एएनआई के साथ बातचीत में कही. भारतीय जनता पार्टी हार-हार कर जीतने वाली पार्टी बनी है. हमने बहुत पराजय देखे हैं, हमारे प्रत्याशियों की जमानत जब्त होती देखी हैं. एक बार जनसंघ के समय चुनाव हारने पर भी मिठाई बांटी जा रही थी, तो हमने पूछा की हारने पर मिठाई क्यों बांट रहे हैं? तब बताया गया कि हमारे तीन लोगों की जमानत बच गयी.

‘गुजरात के दो गधे’ ये शब्द प्रयोग किया था

अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के साथ आने पर पीएम मोदी ने कहा कि ये दो लड़कों वाला खेल तो हमने पहले भी देखा है. इतना अहंकार था कि हमारे लिए ‘गुजरात के दो गधे’ ये शब्द प्रयोग किया था और उत्तर प्रदेश की जनता ने उन्हें हिसाब दिखा दिया. परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र की सबसे बड़ा दुश्मन है. जब परिवार ही सर्वोपरि होता है, परिवार को बचाओ पार्टी बचे न बचे, देश बचे न बचे. ये बहुत नुकसानदायक होता है.

श्रेय लेना चाहते हैं राजनेता

अखिलेश यादव के यह कहने पर की उत्तर प्रदेश में भाजपा की कोई योजना नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि आजकल देश में एक कल्चर चला है, राजनेता बोलते रहते हैं कि हम ये करेंगे, वो करेंगे. 50 साल बाद भी कोई अगर वो काम कर देगा तो कहेंगे कि हमने ये उस समय कहा था, ऐसे लोग बहुत मिल जाएंगे.

Also Read: Hijab Row: अब हाईकोर्ट की बड़ी बेंच करेगी मामले की सुनवाई,15 दिनों तक स्कूल-कॉलेजों में रहेगी पाबंदियां..
देश की आज जो हालत है उसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार

कांग्रेस की कार्यशैली और विचारधारा के आधार संप्रदायवाद, जातिवाद, भाषावाद, प्रांतवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार हैं. अगर यही इस देश की मुख्य धारा में रहेगा तो देश का कितना बड़ा नुकसान होगा, यह समझा जा सकता है. देश की आज जो हालत है उसमें सबसे ज़िम्मेदार कोई मुख्य धारा है तो वे कांग्रेस है. इस देश को जितने प्रधानमंत्री मिले उसमें अटल जी और मुझे छोड़कर सारे प्रधानमंत्री कांग्रेस स्कूल के ही थे. कोविड महामारी में सब कहते थे कि जो जहां है वो वहीं रहे,कांग्रेस ने फ्री टिकट देकर लोगों को प्रोत्साहित किया कि जाइये अपने घर जाइये.

Next Article

Exit mobile version