आगामी असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा और उसके सहयोगी दल असम गण परिषद (अगप) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) सीटों के तालमेल को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. इस सिलसिले में तीनों दलों के शीर्ष नेताओं के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बुधवार को एक अहम बैठक हुई. सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में सीटों के तालमेल को अंतिम रूप दिया जा सकता है .
Home Minister Amit Shah meeting a delegation of NDA partners from Assam at his residence in New Delhi; BJP chief JP Nadda, Assam CM Sarbananda Sonowal & his Cabinet colleague Himanta Biswa Sarma also present. pic.twitter.com/VRQSaZIJbj
— ANI (@ANI) March 3, 2021
इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत दास, अगप के अध्यक्ष व राज्य सरकार के मंत्री अतुल बोरा, यूपीपीएल के प्रमुख प्रमोद बोरो, भाजपा नेता व मंत्री हेमंत विश्व सरमा भी मौजूद थे. एक सूत्र ने बताया, ‘‘तीनों दलों के बीच सीटों के समझौते को आज रात अंतिम रूप दिया जा सकता है.” सूत्रों ने बताया कि सीटों के तालमेल के मुताबिक अगप को 22 सीटें जबकि यूपीपीएल को 12 सीटें मिल सकती हैं.
पिछले विधानसभा चुनाव में अगप को 14 सीटों पर जीत मिली थी. यूपीपीएल भाजपा के साथ गठबंधन का हाल ही में हिस्सा बनी है. फिलहाल विधानसभा में उसका एक भी सदस्य नहीं है. वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 60 सीटों पर जीत मिली थी. वह शेष सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. असम विधानसभा में 126 सीटें हैं.
Also Read: पूर्व एआईजी सरबजीत सिंह पंधेर आम आदमी पार्टी में हुए शामिल
शाह के आवास पर चल रही संयुक्त बैठक के बाद भाजपा नेता नड्डा के निवास पर अलग से बैठक करेंगे और उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेंगे. उम्मीदवारों की पहली सूची पर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति में बृहस्पतिवार को मंथन होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी इस बैठक में शामिल होने की संभावना है. असम में 27 मार्च से छह अप्रैल के बीच तीन चरणों में मतदान संपन्न होगा.
पहले चरण के तहत राज्य की 47 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत 39 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल और तीसरे व अंतिम चरण के तहत 40 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल को मतदान संपन्न होगा. नामांकन की आखिरी तारीख नौ मार्च है. पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान होना हैं उनमें माजुली और बोकाखाट विधानसभा सीटें प्रमुख हैं.
सोनोवाल माजुली से जबकि अगप के बोरा बोकाखाट से विधायक हैं. इस बार असम में भाजपा को अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है. वहां उसका सामना कांग्रेस और एआईयूडीएफ के गठबंधन से है. भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव में 10 सालों के कांग्रेस शासन का अंत करते हुए पहली बार पूर्वोत्तर के किसी राज्य में सत्ता हासिल की थी