समाज को बांट रही बीजेपी, कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का बयान, कहा- सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उठ रहे सवाल
लोग राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं. अल्वी ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि सरकार के दबाव में ऐसा हुआ है. उन्होंने कहा कि न्यायपालिका स्वतंत्र होनी चाहिए और संविधान के अनुच्छेद 50 के अनुसार कार्यपालिका से कोई संबंध नहीं होना चाहिए.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने एक बार फिर बीजेपी और केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने समाज में हिंदू और मुस्लिम को बांट दिया है. अल्वी ने कहा कि तुष्टीकरण तब होता है जब किसी समुदाय को उसके लायक से अधिक मिलता है लेकिन मुसलमानों को उनका उचित हिस्सा भी नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि जस्टिस नजीर को राज्यपाल नियुक्त करने से न्यायपालिका में लोगों का विश्वास कम हो रहा है.
Delhi | BJP has divided Hindus & Muslims. Appeasement is when a community gets more than it deserves but Muslims did not even get their fair share. Appointing Justice Nazeer as Governor is reducing faith of people in judiciary: Rashid Alvi, Congress pic.twitter.com/pqmVB4hd3a
— ANI (@ANI) February 12, 2023
राशिद अल्वी ने कहा कि लोग राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं. अल्वी ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि सरकार के दबाव में ऐसा हुआ है. उन्होंने कहा कि न्यायपालिका स्वतंत्र होनी चाहिए और संविधान के अनुच्छेद 50 के अनुसार कार्यपालिका से कोई संबंध नहीं होना चाहिए.
Delhi | People are questioning Supreme Court’s decision on Ram Janmabhoomi-Babri Masjid case. People are saying this happened due to pressure of govt. Judiciary should be independent & not have any relation with executive according to Art 50 of Constitution: Rashid Alvi, Congress
— ANI (@ANI) February 12, 2023
इससे पहले भी राशिद अल्वी सेना के सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर बीजेपी सरकार पर सवाल उठा चुके हैं. इस मामले में उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के सवाल का समर्थन करते हुए कहा था कि अगर सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो है तो सरकार को उसे जारी करना चाहिए. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार राशिद अल्वी ने कहा था कि हमें अपने सुरक्षाबलों पर पूरा भरोसा है लेकिन बीजेपी सरकार पर भरोसा नहीं कर सकते हैं.
Also Read: शिमला में CM आवास के पास ऐतिहासिक इमारत में लगी आग, महात्मा गांधी से जुड़ा है ‘फिरग्रोव’ का इतिहास
अल्वी ने कहा था कि सरकार कहती है कि सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो है. ऐसे में सरकार को वीडियो जारी कर सबकी शंका दूर करनी चाहिए. उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा था कि वो सर्जिकल स्ट्राइक की विश्वसनीयता पर सवाल नहीं उठा रहे हैं. बल्कि वो सत्ता में बैठे लोगों के विरोधाभासी दावों पर सवाल कर रहे हैं. अब एक बार फिर राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मुद्दे पर उन्होंने बयान दिया है.