त्रिपुरा में महिला सीएम बनाने पर बीजेपी कर रही विचार! जानिए कहां जाएंगे ‘माणिक साहा’?
त्रिपुरा में बीजेपी ने 32 सीटों पर जीत दर्ज की है और इस बार महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक मतदान किया है. महिलाओं ने 89.17 फीसदी और पुरुषों के 86.12 फीसदी वोट किया. ऐसे मे बीजेपी महिला सीएम फेस के रूप में अपना दांव खेल सकती.
होली के पहले ही पूर्वोत्तर भारत को बीजेपी ने भगवा रंग से रंग दिया है. त्रिपुरा में बीजेपी ने 32 सीटों को जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है, मगर सबसे बड़ा सवाल ये है कि, भगवा पार्टी की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान किसका है? हालांकि चुनावों से पहले बीजेपी ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था कि मौजूदा मुख्यमंत्री माणिक साहा ही उसका सीएम फेस हैं, लेकिन चुनाव के नतीजों ने त्रिपुरा में मुख्यमंत्री पद को लेकर एक बहस छेड़ दी है.
महिलाओं ने पुरुषों की अपेक्षा अधिक मतदान किया
आपको बताएं कि, त्रिपुरा में बीजेपी ने 32 सीटों पर जीत दर्ज की है और इस बार महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक मतदान किया है. महिलाओं ने 89.17 फीसदी और पुरुषों के 86.12 फीसदी वोट किया. ऐसे मे बीजेपी महिला सीएम फेस के रूप में अपना दांव खेल सकती है.
महिला सीएम का दांव खेल सकती है बीजेपी
बीजेपी सूत्रों का कहना है कि पार्टी हाईकमान सीएम फेस के लिए महिला विधायक प्रतामा भूमिक का नाम आगे कर सकती है ताकि लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ा सदेश जाए. वह इस समय केंद्रीय सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय राज्य मंत्री है. आपको बताएं कि, अगर प्रतिमा भूमिक को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी जाती है तो वह पूर्वोत्तर के इतिहास एक नया अध्याय होगा और पहली महिला मुख्यमंत्री बन जाएंगी. भूमिक धनपुर के दूरदराज के गांव में किसानों के एक परिवार से आती हैं, जो भारत-बांग्लादेश सीमा के बेहद करीब है, चुनाव मे इनकी बेहद अहम भूमिका रही थी.
केंद्र में आ सकते हैं माणिक साहा
प्रतिमा भूमिक धनपुर के दूरदराज के गांव में किसानों के एक परिवार से आती हैं, जो भारत-बांग्लादेश सीमा के बेहद करीब है, आदिवासी-प्रभुत्व वाले विधानसभा क्षेत्रों में झटका के बावजूद बीजेपी की सत्ता में वापसी में महिला मतदाताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. ऐसे में भूमिक पर बीजेपी विचार करने से इंकार नहीं कर सकती. वहीं अगर सूत्रों की मानें तो अगर बीजेपी अगर त्रिपुरा मे महिला सीएम को लाती है तो, मौजूदा मुख्यमंत्री माणिक साहा को केंद्र भेजा जा सकता है.