16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP-JDU गठबंधन टूटने के कगार पर, संजय राउत का बड़ा दावा

BJP-JDU Alliance: राउत ने कहा कि जेडीयू शायद 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ नहीं उतरेगी.

BJP-JDU Alliance: शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने शनिवार 4 दिसंबर को दावा किया कि नीतीश कुमार की पार्टी, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू), भारतीय जनता पार्टी (BJP) से अपना गठबंधन तोड़ सकती है. उन्होंने आरोप लगाया कि BJP नीतीश कुमार के 10 सांसदों को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही है, जिससे नीतीश कुमार असहज हो गए हैं. संजय राउत ने कहा कि जेडीयू शायद 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में NDA के साथ नहीं उतरेगी.

इसे भी पढ़ें: नितिन गडकरी के काम के मुरीद बने केजरीवाल, मनमोहन सिंह को बताया ईमानदार नेता

गौरतलब है कि जेडीयू के पास लोकसभा में 12 सांसद हैं, जो एनडीए के लिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के पास अकेले बहुमत नहीं है. इसके अलावा, संजय राउत ने गुरुवार को केंद्र सरकार की स्थिरता पर भी सवाल उठाए और कहा कि उन्हें नहीं लगता कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार 2026 तक टिक पाएगी.

इसे भी पढ़ें: गाजा पर कहर, इजरायली हमलों में 72 घंटों में 184 मौतें, बढ़ती हिंसा पर अंतरराष्ट्रीय ऐक्शन की मांग

संजय राउत ने यह भी कहा कि अगर केंद्र सरकार अस्थिर होती है, तो इसका असर महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों पर भी पड़ सकता है. महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) के पूर्व विधायक राजन साल्वी के पार्टी छोड़ने की अटकलों पर राउत ने कहा कि उन्होंने उनसे बात की है और साल्वी ने कुछ स्थानीय मुद्दों पर निराशा जाहिर की है.

इसे भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश के बीच185 मछुआरों की अदला-बदली, क्या सुधरेंगे रिश्ते?  

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें