karnataka election 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चली है. इस बीच भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य बी. एस. येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 170 से 180 उम्मीदवारों की पहली सूची आज शाम को जारी करेगी.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने नयी दिल्ली में मीडिया से बात की और कहा कि उम्मीदवारों की सूची आज शाम जारी की जाएगी. येदियुरप्पा ने बताया कि सूची को अंतिम रूप देने के लिए आज एक और बैठक की जाएगी. उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि आज शाम तक इसे जारी करने का काम कि जाएगा. वरिष्ठ भाजपा नेता ने बताया कि पहली सूची में 170 से 180 उम्मीदवारों के नाम होंगे.
सूत्रों के हवाले से जो मीडिया में खबर चल रही है उसके अनुसार भाजपा ने कई मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया है. वहीं कांग्रेस के दलबदलुओं को चुना गया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर सरकार को गिराकर 2019 में भाजपा में शामिल होने वाले सभी कांग्रेस विधायकों को चुनाव में भाजपा की ओर से टिकट दिया गया है. यदि ऐसा होता है तो भाजपा को चुनाव से पहले दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. भाजपा के अंदर फूट भी देखने को मिल सकती है.
वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई शिगगांव सीट से चुनाव लड़ेंगे, जिस पर वह 2008 से काबिज हैं. पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र अपने पिता की सीट शिकारीपुरा से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. यहां चर्चा कर दें कि येदियुरप्पा ने पहले संकेत दिया था कि उनका बेटा वरुणा निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के दिग्गज और विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया के खिलाफ चुनाव लड़ सकता है. हालांकि, उन्होंने बाद में कहा कि विजयेंद्र शिकारीपुरा से चुनाव लड़ेंगे.
Also Read: कर्नाटक विधानसभा चुनाव : एक दूसरे का मजाक उड़ाने में व्यस्त कांग्रेस-भाजपा, टिकट को लेकर दुविधा बरकरार
यहां चर्चा कर दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 10 मई को एक ही चरण में मतदान होगा. इसके बाद मतों की गिनती 13 मई को की जाएगी.