कर्नाटक भाजपा प्रभारी ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- नहीं आएगी उनकी तीसरी लिस्ट, देखते रहिए

नए चेहरों को उम्मीदवार बनाने और पुराने नेताओं का पार्टी छोड़ने के मामले पर कर्नाटक भाजपा के प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि चुनाव में हर किसी को टिकट नहीं दिया जा सकता. स्वाभाविक तौर पर वे टिकट नहीं मिलने से आहत होंगे, लेकिन भाजपा के सदस्य एक विचारधारा के लिए काम करते हैं, न कि भावना के साथ.

By KumarVishwat Sen | April 14, 2023 4:54 PM

बेंगलुरु : भाजपा के कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी करने में बहुत समय लग रहा है, क्योंकि उनके नेताओं के बीच आंतरिक कलह जारी है. समाचार एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, अरुण सिंह ने कहा कि उनकी तीसरी सूची नहीं आएगी. बस, इंतजार करें और देखते रहें. पार्टी में नेताओं की आंतरिक लड़ाई चल रही है.

हर किसी को नहीं दिया जा सकता टिकट

नए चेहरों को उम्मीदवार बनाने और पुराने नेताओं का पार्टी छोड़ने के मामले पर कर्नाटक भाजपा के प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि चुनाव में हर किसी को टिकट नहीं दिया जा सकता. स्वाभाविक तौर पर वे टिकट नहीं मिलने से आहत होंगे, लेकिन भाजपा के सदस्य एक विचारधारा के लिए काम करते हैं, न कि भावना के साथ. उन्होंने कहा कि पार्टी का हर सदस्य एकजुट होकर काम करेगा.

तीन गुटों में बंटी है कांग्रेस

वह सिद्धरमैया या डीके शिवकुमार में से किसी मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार के रूप में देखते हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस तीन गुटों में विभाजित है. इसमें पहला गुट सिद्धरमैया का है, दूसरा डीके शिवकुमार का और तीसरा मल्लिकार्जुन खरगे का गुट है. कांग्रेस में जब सीटों का चुनाव होगा, तो कड़ा मुकाबला होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अभी तक 212 सीटों पर 66 नए चेहरों को टिकट दिया है. भाजपा ने नए चेहरों को मौका दिया है, जो लंबे समय से पार्टी के लिए काम करते हैं और हमारे वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ता को भी सम्मान देते हैं. चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

Also Read: कांग्रेस ज्वाइन करेंगे कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी, सिद्धरमैया ने भाजपा पर लगाया आरोप

कोई एंटी इनकंबेंसी नहीं

बोम्मई सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी फैक्टर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कोई एंटी इनकंबेंसी नहीं, केवल प्रो-इनकंबेंसी है. अब कर्नाटक की स्थिति मजबूत है, चाहे वह व्यापार सुगमता हो या नवाचार. कर्नाटक में थोक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आ रहा है. लोगों की भावनाएं और जनता भाजपा के साथ हैं. इससे पहले, मंगलवार को भाजपा ने अपने 189 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. इसमें 52 नए चेहरों और 8 महिलाओं को शामिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version