16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP Meeting: पीएम मोदी के आवास पर देर रात हुई बड़ी बैठक, संगठन और सरकार में फेरबदल के संकेत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर अचानक हुई बैठक को लेकर अबतक कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. यह बैठक ऐसे वक्त में हुई है जब अमित शाह, जेपी नड्डा और भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष संगठन तथा राजनीतिक मुद्दों पर लगातार बैठकें कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर बुधवार देर रात बड़ी बैठक की. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में संगठन और सरकार में बड़े फेरबदल को लेकर चर्चा की गयी है. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी के कई टॉप नेता शामिल हुए.

किस मुद्दे पर हुई बैठक इसको लेकर आधिकारिक बयान का इंतजार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर अचानक हुई बैठक को लेकर अबतक कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. यह बैठक ऐसे वक्त में हुई है जब अमित शाह, जेपी नड्डा और भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष संगठन तथा राजनीतिक मुद्दों पर लगातार बैठकें कर रहे हैं.

आगामी चुनावों की तैयारी में जुटी बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी साल के अंत में होने वाले अहम विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी में जुट गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के भोपाल से चुनावी शंखनाद कर दी है. बड़ी संख्या में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं में पीएम मोदी ने जोश भरा और आगामी चुनाव में पार्टी के मुद्दों को किस तरह से जनता तक पहुंचाना है, उसके बारे में सुझाव भी दिये. इस दौरान पीएम मोदी ने समान नागरिक संहिता, तीन तलाक जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की.

Also Read: क्या नीतीश कुमार की पीएम नरेंद्र मोदी से बात हुई है, समय से पहले लोकसभा चुनाव पर सम्राट चौधरी का तंज

कांग्रेस ने भी की बड़ी बैठक

बीजेपी की बैठके से पहले कांग्रेस ने भी आगामी चुनाव को लेकर बड़ी बैठक की. जिसमें त्तीसगढ़ में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले सत्तारूढ़ कांग्रेस ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को उप मुख्यमंत्री बनाये जाने की घोषणा की गयी. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी की रणनीति और चुनावी तैयारियों पर नयी दिल्ली में चर्चा की. साथ ही, एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राज्य के मंत्री टी एस सिंहदेव को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने का ऐलान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें