विपक्षी सांसदों के मणिपुर दौरे पर बीजेपी नेता अजय आलोक ने कसा तंज, कहा- पर्यटन करने गए हैं I.N.D.I.A के नेता
अजय आलोक ने अधीर रंजन चौधरी पर हमला करते हुए कहा, अधीर रंजन चौधरी रह-रहकर अधीर हो जाते हैं. हर चीज को देश से जोड़ देते हैं. राहुल गांधी ने लंदन और अमेरिका में जाकर जो अच्छे-अच्छे शब्द बोले हैं कि भारत में लोकतंत्र खत्म हो गया, सुप्रीम कोर्ट खत्म हो गया. क्या इससे देश की इज्जत कम नहीं हुई.
I.N.D.I.A पार्टियों के विपक्षी सांसदों के मणिपुर दौरे पर बीजेपी नेता अजय आलोक ने तंज कसा है. उन्होंने कहा, I.N.D.I.A का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर कुछ करने नहीं गया है, बल्कि वहां पर्यटन के लिए गया है. घटना पर संसद में चर्चा करते, तो एक संदेश निकलकर सामने आता, मणिपुर की जनता को लगता कि उनकी बातों को सुना जा रहा है. वे संसद में चर्चा नहीं कर सकते, वे मणिपुर में क्या मूल्यांकन करेंगे? राहुल गांधी भी गये थे न एक महीना पहले. केवल एक समुदाय के लोगों से मिलकर आ गये, ये जख्म पर मरहम लगाना हुआ क्या? जख्म को भी चुनेंगे कि किसी पर मरहम लगाना है और किसपर नहीं. अजय आलोक ने आगे कहा, अरे जाइये, कुकी और मैतेई समुदाय के लोगों से मिलिए और उनको समझाइये कि वे जो कर रहे हैं, उससे कुछ होने वाला नहीं है. लेकिन ऐसा उन्हें करना नहीं है, उन्हें तो अपनी राजनीति चमकानी है.
अजय आलोक ने अधीर रंजन चौधरी पर बोला हमला
अजय आलोक ने अधीर रंजन चौधरी पर हमला करते हुए कहा, अधीर रंजन चौधरी रह-रहकर अधीर हो जाते हैं. हर चीज को देश से जोड़ देते हैं. राहुल गांधी ने लंदन और अमेरिका में जाकर जो अच्छे-अच्छे शब्द बोले हैं कि भारत में लोकतंत्र खत्म हो गया, सुप्रीम कोर्ट खत्म हो गया. क्या इससे देश की इज्जत दुनिया के सामने नहीं गिरती है. जब दो समुदाय के लोगों आपस में लड़ रहे हैं, तो उन्हें समझाने की जगह पर आग में घी डालने का काम कर रहे हैं.
‘इंडिया’ के 21 सांसद मणिपुर में, शिविरों में पीड़ितों से मिले
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के 21 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को मणिपुर पहुंचा. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मणिपुर में जातीय संघर्ष भारत की छवि को खराब कर रहा है. सभी दलों को एक शांतिपूर्ण समाधान खोजने की कोशिश करनी होगी. हम यहां जातीय हिंसा के पीड़ितों से मिलने व समस्या को समझने के लिए आये हैं. हम चाहते हैं कि यह हिंसा जल्द से जल्द समाप्त हो. हम यहां कोई राजनीति करने नहीं आये हैं. यहां पहुंचने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने चुराचांदपुर शहर का दौरा किया. विपक्षी दलों के सांसदों का दल पीड़ितों से मिलने के लिए कई राहत शिविरों का दौरा किया.
#WATCH | On Opposition MPs of I.N.D.I.A parties visiting Manipur, BJP leader Ajay Alok, says "The delegation of I.N.D.I.A have gone for Manipur tourism. They can't have discussions in Parliament, what assessment will they conduct in Manipur? They have visited Manipur only for… pic.twitter.com/fOO17x2eJv
— ANI (@ANI) July 30, 2023
अनुराग ठाकुर बोले- ‘इंडिया’ के सदस्यों का मणिपुर दौरा महज दिखावा
कोलकाता में भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘इंडिया’ के सदस्यों का मणिपुर दौरा महज दिखावा है. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस नेता अधीर रंजन से अनुरोध करता हूं कि वे इसी प्रतिनिधिमंडल को पश्चिम बंगाल लेकर आएं, जहां महिलाओं के खिलाफ अत्याचार हो रहे हैं. सवाल किया कि क्या ‘इंडिया’ गठबंधन राजस्थान का दौरा करेगा, जहां महिलाओं के खिलाफ अपराध हो रहे हैं. वहीं, मोहाली में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि मणिपुर मुद्दे पर विपक्षी दल संसद में बहस नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर क्या कार्रवाई की गयी है, यह तब पता चलेगा जब विपक्षी दलों द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में चर्चा होगी.
पूर्व सेना प्रमुख जनरल ने मणिपुर हिंसा के पीछे विदेशी हाथ होने के दिये संकेत
शुक्रवार को पूर्व सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने कहा था कि मणिपुर हिंसा में विदेशी एजेंसियों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता.
यौन उत्पीड़न : सीबीआइ ने जांच अपने हाथ में ली
सीबीआइ ने मणिपुर में चार मई को भीड़ द्वारा दो महिलाओं का कथित यौन उत्पीड़न किये जाने संबंधी उस मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है, जिसका वीडियो इस महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर यह मामला सीबीआइ को सौंपा गया है.
म्यांमार से आने वाले अवैध शरणार्थियों की बायोमेट्रिक जांच की तैयारी
राज्य में म्यांमार से अवैध तरीके से आने वाले लोगों की बायोमेट्रिक जांच की जायेगी. इसके बाद उनका डाटा यूआइडीएआइ से जोड़ दिया जायेगा. इसके पीछे सरकार का लक्ष्य है कि जो भी विदेशी प्रवासी देश में दाखिल हो रहे हैं, वो देश की चुनावी प्रक्रिया में शामिल न हो सकें. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गृह मंत्रालय के निर्देश पर इस अभियान की शुरुआत की गयी है.
मैतेई समुदाय की रैली में पांच जिलों के हजारों लोग जुटे
मणिपुर में रहने वाले कुकी समुदाय द्वारा ‘अलग प्रशासन’ की मांग के खिलाफ मेइती समुदाय ने शनिवार को विशाल रैली निकाली, जिसमें घाटी के पांच जिलों के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया.