India Gate: इंडिया गेट को ‘भारत माता द्वार’ करने की उठी मांग, बीजेपी नेता जमाल सिद्दीकी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

India Gate: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की है कि वो दिल्ली के इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार कर दें. सिद्दीकी ने कहा कि यह भारत के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

By Pritish Sahay | January 6, 2025 5:02 PM
an image

India Gate: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार रखा जाए. उन्होंने अपने पत्र लिखा है कि ‘आपके नेतृत्व में भारत के 140 करोड़ भारतीय भाई-बहनों के दिल में राष्ट्र प्रेम एवं भारतीय संस्कृति के प्रति प्यार में समर्पण की भावना बढ़ी है. जिस प्रकार से आपके कार्यकाल में मुगल आक्रांता और अंग्रेज लुटेरे की ओर से दिए गए घाव को भरा गया है. गुलामी के दाग को धोया गया है. इससे पूरे भारत में खुशी का माहौल है.

इंडिया गेट का नाम बदलने की जरूरत

जमाल सिद्दीकी ने अपने पत्र में लिखा है कि ‘आपके कार्यकाल में मुगल बादशाह औरंगजेब के नाम पर बनी रोड का नाम बदलकर एपीजे कलाम रोड रखा गया है. आपने राजपथ का नाम कर्तव्य पथ किया. उसी तरह इंडिया गेट पर लगे किंग जॉर्ज पंचम की मूर्ति हटाकर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति लगाई जाए. उसी प्रकार इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार करने की भी जरूरत है.’

भारत माता द्वार नाम से मिलेगी शहीद देशभक्तों को सच्ची श्रद्धांजलि

जमाल सिद्दीकी ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि डिया गेट को भारत माता द्वार करने से उस स्तंभ पर दर्ज हजारों शहीद देशभक्तों के नाम को सच्ची श्रद्धांजलि मिलेगी. आपसे विनम्र अनुरोध है कि मेरे प्रस्ताव पर विचार कर भारत माता द्वार करने की कृपा करें.

अंग्रेजों ने बनवाया था इंडिया गेट

इंडिया गेट का निर्माण दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान किया गया था. यह उन भारतीय योद्धाओं को दी गई श्रद्धांजलि है जो दूसरे विश्व युद्ध में शहीद हो गये थे. इसे अखिल भारतीय युद्ध स्मारक के नाम से भी जाना जाता था. हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहां परेड निकाली जाती है. तीनों सेनाओं के कमांडर परेड निकालते हैं.

Also Read: HMPV Virus New Case: फैल रहा है HMPV वायरस! कर्नाटक के बाद गुजरात में आया नया केस, 2 महीने का बच्चा हुआ संक्रमित

Exit mobile version