ममता बनर्जी को निशाने पर लेकर फंस गये भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय, ट्विटर पर ऐसे हुए ट्रोल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लेने की वजह से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बुरे फंसे. ट्विटर पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया.
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लेने की वजह से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बुरे फंसे. ट्विटर पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने पर तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी पर निशाना साधा था.
उनके बयान को न्यूज एजेंसी एएनआइ हिंदी न्यूज ने ट्वीट किया. इसमें देश और दल के नाम पर मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी को खरी-खोटी सुनायी थी. उनके इस बयान के ट्विटर पर आते ही, पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी ट्रोल होने लगे.
श्री विजयवर्गीय ने कहा था, ‘कुछ लोगों के लिए दल पहले है और देश बाद में. इसलिए देश की जनता ने उन्हें बहुत बौना कर दिया है. मैं आजकल ज्यादा बंगाल में रहता हूं और दावे से कह रहा हूं कि बंगाल में ममता जी की 100 सीट भी नहीं आयेगी, क्योंकि वो कुर्सी की चिंता करती हैं, देश की चिंता नहीं.’
भाजपा नेता के इस ट्वीट के बाद योगी और मोदी को लोगों ने निशाने पर लेना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, ‘ममता बनर्जी फिर मुख्यमंत्री बनेंगी. तुम अपने बारे में चिंता करो.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘आपके बेटे की बैटिंग कोई सुधारने आया कि नहीं.’
कुछ लोगों के लिए दल पहले है और देश बाद में, इसलिए देश की जनता ने उन्हें बहुत बौना कर दिया है। मैं आजकल ज़्यादा बंगाल में रहता हूं और दावे से कह रहा हूं कि बंगाल में ममता जी की 100 सीट भी नहीं आएगी क्योंकि वो कुर्सी की चिंता करती हैं देश की चिंता नहीं: कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी pic.twitter.com/xbPaqJmKbc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2020
एक यूजर ने लिखा, ‘अच्छा, तभी आपका बेटा बल्ले से बैटिंग करता है.’ इसके ठीक बाद किसी ने लिखा, ‘इसके बेटे का सेलेक्शन आइपीएल में कैसे नहीं हुआ. इतना अच्छा बैटिंग करता तो भी.’ श्री विजयवर्गीय के इस बयान पर लोगों ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी लपेटे में ले लिया.
एक यूजर ने लिखा, ‘शोले फिल्म में किसानों की फसल गब्बर सिंह लूट लिया करता था. और हमारे यहां चौकीदार लूट रहा है.’ लोग यहीं नहीं रुके. एक व्यक्ति ने कैलाश विजयवर्गीय से कहा, ‘आप 10 सीटें भी नहीं जीत पाओगे.’ एक अन्य ने लिखा, ‘आप सत्ता में आ गये, तो कोलकाता में भी महंगाई बढ़ जायेगी.’
Posted By : Mithilesh Jha