Karnataka Election 2023: बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, जेपी नड्डा को दी जानकारी

भाजपा विधायक केएस ईश्वरप्पा ने अपने चुनाव नहीं लड़ने के फैसले के बारे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अवगत करा दिया है. उन्होंने नड्डा को पत्र लिखकर कहा कि उन्होंने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.

By ArbindKumar Mishra | April 11, 2023 3:56 PM

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयारी में जुट गयी है. लेकिन पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. शिवमोग्गा के भाजपा विधायक केएस ईश्वरप्पा ने विधानसभा चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया है.

चुनाव नहीं लड़ने के फैसले के बारे में ईश्वरप्पा ने पत्र लिखकर नड्डा को अवगत कराया

भाजपा विधायक केएस ईश्वरप्पा ने अपने चुनाव नहीं लड़ने के फैसले के बारे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अवगत करा दिया है. उन्होंने नड्डा को पत्र लिखकर कहा कि उन्होंने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.

विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली सूची जल्द आने की उम्मीद: बोम्मई

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों की पहली सूची बहुत जारी होने की उम्मीद है.

भाजपा की पहली सूची में हो सकती है 170-180 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

सूची को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी नेता पिछले दो दिनों से राजधानी दिल्ली में कई बैठकें कर रहे हैं. राज्य भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने संकेत दिया है कि पहली सूची में 170-180 उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं.

Also Read: Karnataka Election: कर्नाटक चुनाव में भाजपा ने कई मौजूदा विधायकों का काटा टिकट? दलबदलुओं पर मेहरबान हुई पार्टी

शाह के दिल्ली लौटने के बाद जारी हो सकती है बीजेपी की पहली सूची

पार्टी सूत्रों के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश के दौरे से राष्ट्रीय राजधानी लौटने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सूची को अंतिम रूप देने के लिए मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करने वाले हैं. इसके बाद इसे जारी किया जाएगा.भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को दिनभर मंथन किया था. इस मंथन में हाल ही में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में सामने आए सुझावों को शामिल किया गया था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा, बोम्मई, उनके पूर्ववर्ती बी एस येदियुरप्पा और राज्य के अन्य नेताओं ने इन बैठकों में हिस्सा लिया.

कुछ नेताओं और विधायकों ने अपने परिवार वालों के लिए भारी मांगा टिकट, आलाकमान नाराज

ऐसी अटकलें हैं कि आलाकमान कुछ नेताओं या विधायकों द्वारा अपने बच्चों के लिए भी टिकट मांगने से नाखुश है. बताया जा रहा है कि कुछ मौजूदा विधायक और मंत्री भी उम्मीदवारों की सूची में जगह बनाने में असफल हो सकते हैं. बहुत सारे उम्मीदवारों का होना भी पार्टी के लिए चिंता का कारण बताया जा रहा है.

13 अप्रैल से चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू होगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है. जबकि मतदान 10 मई को होना है और रिजल्ट 13 मई को आना है.

कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने 150 सीटें जीतने का किया दावा

कर्नाटक में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी का लक्ष्य लेकर चल रही भाजपा ने विधानसभा की कुल 224 सीटों में से कम से कम 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. कांग्रेस पहले ही कर्नाटक सर्वोदय पार्टी के दर्शन पुत्तनैया सहित कुल 166 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. कांग्रेस ने मेलुकोट निर्वाचन क्षेत्र में पुत्तनैया को समर्थन दिया है. जनता दल (सेक्युलर) ने 93 उम्मीदवारों की एक सूची जारी की है.

Next Article

Exit mobile version