राहुल गांधी ने देश के अपमान पर नहीं मांगी माफी तो बीजेपी चलाएगी कैंपेन: रविशंकर प्रसाद
BJP on Rahul Gandhi: बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने विदेश में भारत का अपमान किया है, जिसके लिए उनको माफी चाहिए.
BJP on Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रेसवार्ता पर बीजेपी (BJP) ने पलटवार किया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में भारत का अपमान किया है, जिसके लिए उनको माफी चाहिए. बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने आगे कहा कि अगर राहुल माफी नहीं मांगेगे तो भारतीय जनता पार्टी उनके खिलाफ देश भर में कैंपेन चलाएगी, जिसमें कांग्रेस नेता को एक्सपोज किया जाएगा.
बीजेपी का दावा
बीजेपी का दावा है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ब्रिटेन में भारतीय लोकतंत्र के खिलाफ टिप्पणी करने और अमेरिका तथा यूरोप के हस्तक्षेप की बात से इनकार नहीं किया है. बताते चलें कि राहुल गांधी अपने विदेशी दौरे से लौटते ही गुरुवार को संसद पहुंचे. यहां उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से बोलने का मौका मांगा, लेकिन बीजेपी और विपक्ष के बीच चल रही खींचतान के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई और राहुल गांधी को बोलने का मौका नहीं मिल पाया. इसके बाद राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता कर अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं सांसद हूं तो मेरी पहली जिम्मेदारी संसद में जवाब देने की है.
विदेश जाकर भारतीय लोकतंत्र की आलोचना करना राहुल गांधी की आदत: बीजेपी
वहीं, अब राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी ने भी प्रेस वार्ता कर जवाब दिया है. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि राहुल गाधी आप देश के 140 करोड़ लोगों को कब तक गुमराह करेंगे. बीजेपी फिर दोहराती है कि उन्होंने कहा था कि अमेरिका और यूरोप को भारत के लोकतांत्रिक पिछड़ेपन पर ध्यान देना चाहिए. विदेशों में भारतीय लोकतंत्र की आलोचना कर भारतीयों की भावनाओं का अपमान करना उनकी आदत है. हम राहुल गांधी से माफी मांगने तक देशभर में अभियान करते रहेंगे.
राहुल गांधी को काफी रास आ रही चीन की विदेश नीति
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी की चीन प्रेम एक बार फिर सामने आया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को चीन की विदेश नीति काफी रास आ रही है. इसके विपरीत पूरी दुनिया चीन के आक्रामक रवैये को देख रही है. उस पर सवाल कर रही है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी को देश में लोकतंत्र नहीं दिखता, जबकि ऑस्ट्रेलिया और इटली के प्रधानमंत्री ने तो देश में आकर भारतीय लोकतंत्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी. राहुल गांधी से माफी मांगने पर जोर देते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पहले वह देश से माफी मांगे.