पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी के अंदर मंथन जारी है. हालात ऐसे हैं कि चुनाव के नतीजों के निकलने के तीन महीने के बाद भी मंथन हो रहा है. इसी बीच बीजेपी ने मान लिया है कि बंगाल चुनाव जीतने के लिए बनाई रणनीति में चूक हुई. केंद्रीय संयुक्त महासचिव शिव प्रकाश ने पार्टी की सांगठनिक बैठक के दौरान रणनीतिक चूक की बात मानी. उनका कहना है कि बंगाल में चुनाव प्रचार और जीत के लिए बनाई गई तमाम रणनीति असफल हो गई.
Also Read: Pegasus Case: SC में बंगाल सरकार ने दाखिल किया जवाब, कहा- जब तक सुनवाई नहीं, तब तक जांच नहीं
केंद्रीय संयुक्त महासचिव शिव प्रकाश के मुताबिक पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने उत्तर प्रदेश मॉडल लागू करने की बात कही. यह गलत साबित हुआ. सीएम ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर जुबानी हमले को भी जनता का समर्थन नहीं मिला. शिव प्रकाश ने माना कि इससे बंगाल के लोगों में संदेश गया कि बीजेपी बाहर की संस्कृति यहां थोपना चाहती है.
शिव प्रकाश ने बीजेपी के आक्रामक कैंपेन को भी चुनाव में मिली पराजय से जोड़ा है. सूत्रों की मानें तो मंगलवार को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष और राज्य सांगठनिक सचिव अमिताभ चक्रवर्ती और शिव प्रकाश समेत अन्य नेताओं ने पार्टी कार्यालय में बैठक की थी. इसमें राज्य के अलग-अलग जिलों से अध्यक्षों को भी बुलाया गया था. इसमें बंगाल में मिली हार पर मंथन किया गया.
शिव प्रकाश ने कहा है कि प्रचार के समय हमने उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की संस्कृति के बीच के अंतर को नहीं समझा. बंगाल में राजनीतिक तौर पर मजबूत बनना है तो यहां जमीन से जुड़ी रणनीति को तैयार करना होगा. दावा किया जाता है कि शिव प्रकाश से प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष और अमिताभ चक्रवर्ती ने भी सहमति जताई है. बता दें कि दो मई को निकले बंगाल चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने 77 सीटें जीती थी. पार्टी के 200 से ज्यादा सीट जीतने का दावा फेल हो गया था. जबकि, सीएम ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने 213 सीटों पर जीत हासिल की थी.