मध्यप्रदेश के उपचुनाव में बयानों की खूब चर्चा है. पहले कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर बवाल मचा अब भाजपा के प्रत्याशी के बयान पर हंगामा हो रहा है. मध्य प्रदेश के खाद्य मंत्री और अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्यााशी बिसाहूलाल सिंह का बयान खूब वायरल हो रहा है.
#WATCH Vishwanath Singh didn't mention about his first wife in the election form rather mentioned about his mistress: Bisahu Lal Sahu, BJP candidate from Anuppur.
Congress Vishwanath Singh is contesting in the upcoming Anuppur Assembly bypolls. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/yZA7dZbZym
— ANI (@ANI) October 19, 2020
इस बयान में उन्होंने शब्दों की सारी सीमाएं तोड़ दीं . अपने बयान में बिसाहूलाल ने आपत्तिजन शब्दों का इस्तेमाल किया. इस वीडियो में उन्होंने कहा, जब निर्वाचन फार्म भरा जाता है तो उसमें पूरा ब्योरा दिया जाता है.
Also Read: Durga Puja 2020 : ऑनलाइन होगी पूजा, घर पर आयेगा सीधे प्रसाद
सम्पति का भी जिक्र होता है. मगर कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिह ने अपने नामांकन शपथ पत्र में पहली पत्नी का जिक्र न करते हुए रखैल का जिक्र किया है. पता लगाना चाहिए कि उनकी पहली औरत कहां है.
भाजपा प्रत्याशी के इस बयान पर कांग्रेस ने भी जमकर निशाना साधा है, मध्यप्रदेश कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, भाजपा के इस प्रत्याशी के बयान से भाजपा की असलियत का पता चलता है. जिस तरह से भाजपा प्रत्याशी ने नारी के लिए शब्दो का इस्तेमाल किया है उससे उनकी सोच का पता चलता है. कांग्रेस इस बयान को लेकर मौन विरोध प्रदर्शन की योजना बना रही है.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak