17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा में फिर से नायब सैनी सरकार, BJP विधायक दल के चुने गए नेता

Haryana: Haryana: नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए मुख्यमंत्री होंगे. हरियाणा में आज हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया है.

Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में नायब सिंह सैनी दोबारा राज्य की कमान संभालेंगे. भाजपा विधायक दल की बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से नेता चुना गया. अनिल विज और कृष्ण बेदी ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी विधायकों ने ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया. इस महत्वपूर्ण बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे. अनिल विज द्वारा सैनी के नाम का प्रस्ताव रखना खास है, क्योंकि विज खुद भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे. उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि भाजपा की जीत पर अगली बार मुख्यमंत्री के रूप में जनता से मिलेंगे.

गृहमंत्री अमित शाह ने नायब सिंह सैनी के विधायक दल का नेता बनने की घोषणा की. सैनी को मार्च में मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री बनाया गया था और इस बार भाजपा ने उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था. अब वह राज्यपाल से मिलकर सरकार गठन का दावा पेश करेंगे और गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में कई अन्य नेता भी शामिल होंगे, जिसमें अनिल विज को फिर से कैबिनेट में जगह मिल सकती है. अहीरवाल बेल्ट से आरती सिंह राव और राव नरबीर जैसे नेताओं को भी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की चर्चा है.

शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह के साथ भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे. चुनाव के बीच में ही केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्पष्ट कर दिया था कि नायब सिंह सैनी ही भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं, ताकि किसी भ्रम की स्थिति न रहे, खासकर जब अनिल विज ने भी अपनी दावेदारी जाहिर की थी.

इसे भी पढ़ें: उमर अब्दुल्ला ने ली जम्मू-कश्मीर के CM पद की शपथ, विपक्ष के कई बड़े नेता मौजूद

जानिए नायब सिंह सैनी ने क्या कहा?

हरियाणा भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नायब सिंह सैनी ने कहा, “हरियाणा की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर विश्वास रखते हुए तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाई है और लोगों ने 2047 तक भारत को विकसित बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के विजन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है.”

हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कहते हैं, “मैंने घोषणा की थी कि 24,000 युवाओं की भर्ती परीक्षा के परिणाम पहले घोषित किए जाएंगे और उसके बाद मैं शपथ लूंगा. उस वादे को पूरा करते हुए कल परिणाम घोषित किए जाएंगे। भाजपा जो कहती है, वह करती है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें