बीजेपी मंत्री ने ट्विटर पर कांग्रेस को फॉलो करने से किया इनकार, कहा- जिन्होंने किया वे भुगत रहे

राहुल गांधी की फोटो के साथ कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दारो मत लिखा हुआ है, जो भाजपा मंत्री के फॉलो सुझाव पर दिखाया गया है. नागालैंड के मंत्री को ट्विटर पर बड़ी संख्या में फॉलो किया जाता है क्योंकि, वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत एक्टिव रहते हैं और मजेदार वन-लाइनर्स भी शेयर करते रहते हैं.

By Vyshnav Chandran | April 14, 2023 6:42 PM
an image

Twitter: माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर का इस्तेमाल काफी सारे लोग करते हैं. इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल यूजर अपने पसंदीदा मंत्री, एक्टर और खिलाड़ी को फॉलो करने के लिए करता है. अगर आप इस प्लैटफॉर्म पर हैं तो आपको जरूर मालूम होगा कि, यह अपने यूजर्स को सुझाव देता हैं जिन्हें की वह फॉलो करना चाहते हैं. Twitter ने आज नगालैंड के लोकप्रिय मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग (Temjen Imna Along) को सुझाव दिया कि इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म पर कांग्रेस के ऑफिशियल हैंडल को फॉलो कर सकते हैं. इस पर भाजपा के मंत्री ने अपने चुटीले अंदाज में कहा कि वह कांग्रेस के पीछे नहीं चलना चाहते. जिन्होंने अनुसरण किया वे अब पीड़ित हैं, उन्होंने आगे लिखा कि- मै गुरु जी के साथ खुश हूं. यह विवाद ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस ने पिछले कुछ हफ्तों में कुछ बड़े टिकटों की हार देखी है.

सीआर केसवन ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

ट्विटर हर यूजर को कुछ फॉलो सुझाव देता है, लेकिन उसके एल्गोरिदम को कम ही पता था कि राहुल गांधी की फोटो के साथ कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ‘डरो मत’ लिखा हुआ है, जो भाजपा मंत्री के फॉलो सुझाव पर दिखाया गया है. नागालैंड के मंत्री को ट्विटर पर बड़ी संख्या में फॉलो किया जाता है क्योंकि, वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत एक्टिव रहते हैं और मजेदार वन-लाइनर्स भी शेयर करते रहते हैं. हालांकि, उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करने का मौका नहीं छोड़ा क्योंकि उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस को फॉलो करते हैं वे अब पीड़ित हैं. आंध्र प्रदेश (अविभाजित) के पूर्व मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी, एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी, सीआर केसवन ने हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया.


राहुल गांधी पर किया कमेंट

नगालैंड के मंत्री भले ही ट्विटर पर कांग्रेस के हैंडल को फॉलो नहीं करते हों, लेकिन कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी की ब्रिटेन यात्रा की एक तस्वीर पोस्ट करने के बाद उन्होंने राहुल गांधी की शैली पर कमेंट जरूर किया था. मंत्री ने कमेंट करते हुए कहा था- मानना पड़ेगा, फोटो तो अच्छी आई. कॉन्फिडेंस और पोज़ भी नेक्स्ट लेवल है.

Also Read: Viral Video: छोटी बच्ची ने पीएम मोदी से किया रिक्वेस्ट, कहा- आप पूरे देश की बात सुनते हैं, प्लीज…

Exit mobile version