Loading election data...

खतरे में येदियुरप्पा की कुर्सी! नाराज विधायक ने कर दी ये बड़ी मांग

बसंतगौड़ा ने कहा कि सीएम बदला जाना चाहिए. बसंतगौड़ा ने दावा किया कि सूबे के अधिकांश वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा से खुश नहीं हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2020 12:45 PM

बेंगलुरु: कर्नाटक में सियासी संकट पैदा होने के आसार दिखने लगे हैं. सीएम येदियुरप्पा की कुर्सी खतर में जाती दिख रही है. कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार में सबकुछ ठीक नहीं है. राज्य में बीजेपी विधायकों में गुटबाजी की खबरें सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी विधायकों का एक गुट येदियुरप्पा से खुश नहीं है और बदलाव चाहता है.

येदियुरप्पा के खिलाफ येदियुरप्पा का बयान

ताजा जानकारी के मुताबिक बीजेपी विधायक बसंतगौड़ा पी यतनाल ने येदियुरप्पा के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. जानकारी के मुताबिक बसंतगौड़ा ने कहा कि सीएम बदला जाना चाहिए. बसंतगौड़ा ने दावा किया कि सूबे के अधिकांश वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा से खुश नहीं है और कुर्सी में उन्हें नहीं देखना चाहते.

उत्तरी कर्नाटक से होगा राज्य का अगला सीएम

बीजेपी विधायक बसंतगौड़ा ने दावा किया कि उत्तरी कर्नाटक के तकरीबन 100 विधायकों ने समर्थन दिया, तब जाकर येदियुरप्पा सीएम बने. लेकिन इन दिनों येदियुरप्पा उनकी सुनते नहीं है. बसंतगौड़ा ने दावा किया कि पीएम मोदी ने वादा किया था कि अगला सीएम उत्तरी कर्नाटक से होगा.

उत्तरी कर्नाटक के विधायक येदियुरप्पा से नाराज

बता दें कि कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के समर्थन से डी कुमारस्वामी की सरकार बनी थी. लेकिन बाद में सरकार में शामिल कई विधायकों ने पाला बदल लिया और बीजेपी को समर्थन दिया. येदियुरप्पा मुख्यमंत्री बनाए गए, लेकिन बीजेपी का एक धड़ा येदियुरप्पा से काफी लंबे वक्त से नाराज बताया जा रहा है.

Posted By- Suraj Thakur

Next Article

Exit mobile version