दिल्ली चुनाव से पहले बड़ा दांव, पूर्व विधायक अनिल झा AAP में शामिल, BJP को झटका

Delhi Election: अनिल झा ने अपनी राजनीतिक यात्रा के बारे में कहा, "मैं मधुबनी से दिल्ली पढ़ने आया था, और मेरा सपना था कि पूर्वांचल के लोगों को बेहतर अवसर मिलें. AAP ने इस दिशा में बेहतरीन काम किया है."

By Aman Kumar Pandey | November 17, 2024 2:51 PM

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. पार्टी ने एक बड़ा दांव खेलते हुए BJP नेता और किराड़ी से दो बार विधायक रह चुके अनिल झा को अपने खेमे में शामिल कर लिया है. इस बीच, मंत्री कैलाश गहलोत के इस्तीफे और ऋतुराज झा का टिकट कटने की अटकलों ने भी राजनीतिक चर्चाओं को गर्म कर दिया है.

अनिल झा, जिन्होंने अपनी राजनीतिक पारी BJP के साथ शुरू की थी, ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में दलित, पिछड़ों, महादलितों और खासकर पूर्वांचल के लोगों के लिए सराहनीय काम किया है. अनिल झा ने अपनी राजनीतिक यात्रा के बारे में कहा, “मैं मधुबनी से दिल्ली पढ़ने आया था और मेरा सपना था कि पूर्वांचल के लोगों को बेहतर अवसर मिलें. AAP ने इस दिशा में बेहतरीन काम किया है.”

बीजेपी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि उनकी पुरानी पार्टी सामाजिक न्याय और पूर्वांचल के विकास के लिए कदम उठाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा, “देर आए, दुरुस्त आए. मैं केजरीवाल सरकार का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने पूर्वांचल के लोगों के लिए बेहतर काम किया.” दिल्ली के राजनीतिक समीकरणों में इस बदलाव को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, खासकर जब विधानसभा चुनाव नजदीक हैं.

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में अमित शाह की रैली रद्द, जानें कारण

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “अनिल झा का AAP में स्वागत है. अनिल झा पूर्वांचल के सबसे बड़े नेताओं में से एक माने जाते हैं. यूपी और बिहार से लोग शिक्षा और रोजगार के लिए दिल्ली आते हैं. जब DDA गरीबों के लिए घर बनाने में विफल रहा, तो अवैध कॉलोनियां बनाई गईं और उनमें बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं. दोनों पार्टियों (कांग्रेस और भाजपा) ने पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय किया है. जब मैं सीएम बना, तो पहली बार मैंने अवैध कॉलोनियों में सड़क, सीवर और पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू किया. हमने 1750 अवैध कॉलोनियों में से 1650 में पानी की पाइपलाइन बिछा दी है.”

Next Article

Exit mobile version