21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवादित टिप्पणी मामले में बीजेपी विधायक टी राजा फिर गिरफ्तार, दो दिन पहले ही मिली थी जमानत

हैदराबाद में बीजेपी के निलंबित नेता राजा सिंह को एक धर्म विशेष के खिलाफ कथित विवादास्पद टिप्पणी करने के मामले में आज यानी गुरुवार को फिर हिरासत में ले लिया गया है.

बीजेपी से निलंबित नेता सह विधायक टी राजा सिंह को पुलिस ने फिर गिरफ्तार कर लिया है. तेलंगाना पुलिस ने निलंबित बीजेपी नेता टी राजा सिंह को एक विशेष संप्रदाय के खिलाफ कथित टिप्पणी के आरोप में हैदराबाद स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी राजा को पुलिस ने हिरासत में लिया था लेकिन वो जमानत पर रिहा हो गये थे. गौरतलब है कि बीजेपी से निलंबित नेता टी राजा के खिलाफ बीते मंगलवार से ही आंदोलन हो रहे हैं.

ओवैसी ने की थी गिरफ्तारी की मांग: इधर, अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आज यानी गुरुवार को टी राजा की गिरफ्तारी की मांग की थी. ओवैसी ने कहा है कि हैदराबाद के कुछ हिस्सों में हुआ प्रदर्शन सीधे तौर पर भाजपा नेता के कथित नफरत फैलाने वाले भाषण का नतीजा है. ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि, यह स्थिति राजा सिंह के नफरत फैलाने वाले भाषण का सीधा नतीजा है. उन्हें जल्द से जल्द जेल भेजा जाना चाहिए.

बीजेपी ने दिया कारण बताओ नोटिस: विवादित बयान मामले में बीजेपी ने विधायक टी राजा को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा है कि राजा 10 दिनों के भीतर इस बात का जवाब दें कि आखिर उन्हें पार्टी से निष्कासित क्यों नहीं किया जाए. बता दें, हैदराबाद में बीजेपी के निलंबित नेता राजा सिंह को एक धर्म विशेष के खिलाफ कथित विवादास्पद टिप्पणी करने के मामले में आज यानी गुरुवार को फिर हिरासत में ले लिया गया है.

गिरफ्तारी के लिए धरना: बता दें, बीजेपी विधायक की ओर से एक धर्म विशेष के खिलाफ विवादित बयान के बाद हैदराबाद के कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था. उनके बयान के खिलाफ एक विशेष समुदाय के लोगों ने बीते सोमवार को पुराने शहर में धरना भी दिया था.
भाषा इनपुट के साथ

Also Read: BJP: भाजपा में भारी फेरबदल, यूपी, त्रिपुरा के बदले गये अध्यक्ष, सौदान सिंह बनाये गये चुनाव प्रभारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें