Loading election data...

Anurag Thakur: भारत में एक दशक में मिले 51 करोड़ से ज्यादा रोजगार

Anurag Thakur: भाजपा ने कहा देश को गुमराह कर रहा है इंडी अलायंस 

By Anjani Kumar Singh | May 16, 2024 2:22 PM

चुनाव प्रचार के दौरान इंडिया गठबंधन की ओर से सत्ता पक्ष से लगातार यह सवाल पूछा जा रहा है कि सरकार महंगाई, बेरोजगारी और रोजगार के मुद्दे पर बात नहीं कर रही है. वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिये सत्ता पक्ष की ओर से वेबजह मुद्दों को तूल दिया जाता है. वहीं भाजपा का मानना है कि कांग्रेस गठबंधन सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. क्योंकि उन्हें पता है, कि चार चरणों के चुनाव में जनता ने भाजपा के विकास के ट्रैक रिकार्ड पर अपनी मुहर लगा दी है. इसी से घबराये इंडी गठबंधन के नेता जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बेरोजगारी और रोजगार के मुद्दे पर इंडिया अलायंस  के दावों को भ्रामक व खोखला बताते हुये बुधवार को कहा कि मोदी सरकार रोजगार सृजन की दिशा में ऐतिहासिक कीर्तिमान बनाने का रिकॉर्ड बना रही है.

अभूतपूर्व काम हुये हैं रोजगार सृजन की दिशा में

अनुराग ठाकुर ने रोजगार सृजन से जुड़े कुछ आंकड़े प्रस्तुत करते हुये ए बताया कि 2018 से लेकर 2024 तक ईपीएफओ में 7 करोड़ 60 लाख लोग पंजीकृत हुये हैं. यानी इतने लोगों को फॉर्मल सेक्टर में रोजगार मिला है और ऐसा तब हुआ है जब इसमें लगभग 2 वर्ष कोविड के कारण अस्त व्यस्त रहे. इसके अलावा लगभग 30 करोड़ ई-श्रम कार्ड बनाये गये हैं. मुद्रा योजना के अंतर्गत 41 लाख ऋण दिये गये जिससे लोगों को अपने पैरों पर खड़ा होने का मौका मिला. इसके अलावा मात्र इसी साल एक करोड़ 44 लाख लोगों को रोजगार मिला है. 10 लाख लोगों को मोदी सरकार ने पिछले वर्ष हीं सरकारी नौकरी दी है. इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि बेरोजगारी दर लगातार गिर रही है और हम अभी भी इसे और कम करने के लिये प्रयासरत हैं. आज से 2 वर्ष पहले जीएसटी कलेक्शन 90 हजार करोड़ की थी, जो आज 2 लाख 14 हजार करोड़ है. इससे पता चलता है कि हमारा व्यापार बढ़ा है और अगर व्यापार बढ़ा है तो क्या रोजगार नहीं बढ़ा होगा? इसी प्रकार विदेशी पूंजी निवेश 31 बिलियन डॉलर से बढ़कर 71 बिलियन डॉलर हो चुका है. इससे भी रोजगार बढ़े है.

 विकास के ट्रैक रिकार्ड पर लगायी जनता ने मुहर   

अनुराग ठाकुर ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से भारत में पिछले एक दशक में रोजगार सृजन की दिशा में अभूतपूर्व कार्य हुये हैं. रोज़गार के मुद्दे पर इंडी अलायंस लगातार झूठ बोल कर देश को गुमराह कर रहा है. लोकसभा चुनावों के पहले चार चरणों में जनता ने पहले ही मोदी सरकार के विकास के ट्रैक रिकॉर्ड पर अपनी मुहर लगा दी है और अब इस रिपोर्ट ने विपक्ष के दुष्प्रचार की कलई खोल कर रख दी है. हमने विभिन्न क्षेत्रों में पर्याप्त रोजगार सृजन होते देखा है. इससे पहले तो भारत में भ्रष्टाचार के ऊपर रिपोर्ट आया करती थी लेकिन आज विकास आधारित रिपोर्ट आ रही है. यह बदलाव देश को अच्छा लग रहा है और जनता को विश्वास है कि आज देश सुरक्षित हाथों में हैं.

बिखर रहा है विपक्ष का भ्रामक दुष्प्रचार

अनुराग ठाकुर ने कहा कि जैसे जैसे मोदी सरकार के अभूतपूर्व विकास के दशक की उपलब्धियां सामने आ रही है वैसे-वैसे विपक्ष का भ्रामक दुष्प्रचार रेत के किले की तरह बिखर रहा है. पहले भी इन्होंने देश को गरीबों के नाम पर भ्रमित करने की कोशिश की थी तब एक रिपोर्ट सामने आई थी कि मोदी सरकार ने मात्र 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है. अभी प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 51.40 करोड़ सृजित रोजगार में 19.79 करोड़ मोदी सरकार की विभिन्न स्कीमों व नीतियों की वजह से हुये हैं. इसके साथ ही 31.61 करोड़ रोजगार बैंकों की तरफ से दिये गये  लोन की वजह से संभव हुये है. इसमें मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने बेहतरीन भूमिका निभायी है और हर साल औसतन 3.6 करोड़ लोगों को रोजगार दिया गया है. इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, ग्राम सड़क योजना, कौशल विकास योजना, पीएम स्वनिधि और पीएलआई जैसी स्कीमों ने भी लोगों को रोजगार देने में प्रत्यक्ष तौर पर मदद की है.

आने वाले युग भारत का है

अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछला दशक भारत की प्रगति का सच्चा दशक बनकर सामने आया है और आने वाला युग भी भारत का है. जैसे-जैसे समय बीतेगा और लोग मोदी जी के 10 वर्षों पर और रिसर्च करेंगे वैसे-वैसे मोदी सरकार के युग परिवर्तनकारी बदलाव से देश और दुनिया परिचित होगी. मोदी 3.0 और बड़े बदलावों और परिवर्तन वाला होगा. हम जल्द विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे.

Next Article

Exit mobile version