पूर्व केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस का दावा, केरल में एलडीफ और यूडीएफ बना रहे तालिबान जैसा माहौल
Talibanization in Kerala भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री केजे अलफोंस ने शनिवार को कहा है कि केरल में एलडीफ और यूडीएफ के नेता कट्टरपंथ फैला रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा नेता केजे अल्फोंस ने कहा कि केरल में तालिबान जैसा माहौल बनाने की कोशिश हो रही है.
Talibanization Happening in Kerala भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री केजे अलफोंस ने शनिवार को कहा है कि केरल में एलडीफ और यूडीएफ के नेता कट्टरपंथ फैला रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा नेता केजे अल्फोंस ने कहा कि केरल में तालिबान जैसा माहौल बनाने की कोशिश हो रही है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस (Former Union Minister KJ Alphons) ने कहा कि विशेषकर केरल के कुछ इलाकों में तो यह 25 साल से दिख रहा है. उन्होंने कहा कि दावा करते हुए कहा कि साथ ही कहा कि ऐसा ही रहा तो अगले पांच-दस साल में केरल की हालत अफगानिस्तान (Afghanistan) जैसी हो सकती है.
LDF & UDF have actively contributed to extremism in Kerala. There is so much Talibanization happening in Kerala, especially certain pockets of Kerala in past 25 yrs. In next 5-10 yrs Kerala could become another Afghanistan: BJP MP & former union minister KJ Alphons in Delhi pic.twitter.com/T5ohsckRWW
— ANI (@ANI) September 18, 2021
इससे पहले भाजपा की केरल इकाई के अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने आरोप लगाते हुए कहा था कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से राज्य की मुख्यधारा की पार्टियों में उसे समर्थन देने की होड़ लगी हुई है.
भाजपा नेता के सुरेंद्रन ने आरोप लगाया कि अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से सत्तारूढ़ माकपा नीत एलडीएफ (LDF) और कांग्रेस नीत विपक्षी यूडीएफ (UDF) अलग तरह की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने तालिबान के समर्थन का रुख अपनाया, वे वहीं हैं, जो वर्ष 1921 में राज्य में हुए मोपला दंगों पर लीपा-पोती करने कोशिश कर रहे हैं.
Also Read: उत्तराखंड: शुरू हुई हेमकुंड साहिब की यात्रा, एक दिन में 1000 भक्तों को इजाजत