तेलंगाना में भाजपा सांसद के घर तोड़फोड़, टीआरएस ने लगाये गंभीर आरोप, देखें वीडियो

भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी के हैदराबाद स्थित आवास पर टीआरएस समर्थकों ने हमला कर दिया जिसका वीडियो सामने आया है. टीआरएस की ओर से भाजपा सांसद ने गंभीर आरोप लगाये हैं.

By Amitabh Kumar | November 18, 2022 1:46 PM

तेलंगाना से शुक्रवार को एक बड़ी खबर आयी. यहां भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी के हैदराबाद स्थित आवास पर कथित तौर पर टीआरएस समर्थकों ने हमला कर दिया और तोड़फोड़ की. भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी के आवास पर हमले पर टीआरएस नेता बजीरेड्डी गोवर्धन की प्रतिक्रिया सामने आयी है. उन्होंने मामले को लेकर कहा है कि उसकी जुबान ठीक नहीं है. इसलिए लोग उसे मार रहे हैं.

टीआरएस नेता बजीरेड्डी गोवर्धन ने भाजपा सांसद पर हुए हमले को लेकर आगे कहा कि एक सांसद होकर दूसरे सांसद पर अभद्र बात करना ठीक नहीं. वो मुख्यमंत्री और उनके परिवार को लेकर खराब बातें करते हैं. क्या कोई गलत बात करेगा तो हम उसकी पूजा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version