गौतम गंभीर को तीसरी बार मिली जान से मारने की धमकी, आईएसआईएस कश्मीर ने कहा- कुछ भी नहीं कर पाएगी पुलिस

गौतम गंभीर को उनके आधिकारिक ईमेल पर आईएसआईएस कश्मीर ने मेल करके उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2021 12:51 PM
an image

नई दिल्ली : क्रिकेटर से राजनेता बने और पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद गौतम गंभीर को तीसरी बार जान से मारने की धमकी दी गई है. कथित तौर पर गौतम गंभीर को ‘आईएसआईएस कश्मीर’ ने ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी है. इस मेल में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस और आईपीएस श्वेता चौहान भी कुछ नहीं कर पाएगी. दिल्ली पुलिस में हमारे जासूस हैं, जो हमें तुम्हारे बारे में जानकारी दे रहे हैं.

इससे पहले मंगलवार की रात को भी गौतम गंभीर को उनके आधिकारिक ईमेल पर आईएसआईएस कश्मीर ने मेल करके उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. मामले की गंभीरता के मद्देनजर गौतम गंभीर के निजी सचिव गौरव अरोड़ा ने धमकी की लिखित में शिकायत सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस उपायुक्त से की थी.

आईएसआईएस कश्मीर की ओर से धमकी दिए जाने की सूचना के बाद रात में ही सांसद के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. इसके साथ ही, दिल्ली पुलिस की तमाम एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई है. इस संबंध में मध्य जिला पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने बताया कि मामले की जांच जारी है. जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप, दिल्ली पुलिस ने उठाया बड़ा कदम

मीडिया की ओर से दी जा रही जानकारी के अनुसार, गौतम गंभीर मध्य जिला के ओल्ड राजेंद्र नगर में परिवार के साथ रहते हैं. मंगलवार की रात करीब 9.32 बजे गौतम गंभीर के आधिकारिक ईमेल पर आईएसआईएस कश्मीर नामक संगठन की ओर से एक मेल भेजा गया. ईमेल में आरोपियों ने सांसद गौतम गंभीर और उनके परिवार को जल्द ही जान से मारने की धमकी दी गई है. उनके कर्मचारी ने ईमेल देखा, तो इसकी जानकारी सांसद गंभीर को दी गई. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा पहले से कहीं अधिक बढ़ा दी गई है.

Exit mobile version