BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल, कहा- बंगाल में होगा हिंदू राज, ममता बनर्जी को दी ये चेतावनी
भाजपा (BJP) की फ्रायर ब्रांड नेता और सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) एक बार फिर चर्चा में आ गयी है. इस बार उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को निशाने पर लिया है.
अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाली भाजपा (BJP) की फ्रायर ब्रांड नेता और सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) एक बार फिर चर्चा में आ गयी है. इस बार उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को निशाने पर लिया है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (West Bengal elections) से पहले ही बीजेपी और TMC के बीच जंग तेज होती जा रही है और बयानों से एक दूसरे पर हमले का दौर भी शुरू है.
She (Mamata Banerjee) is frustrated because she has realised that her rule is about to end. BJP will win the next Assembly election & there will be Hindu raj in West Bengal: BJP MP Pragya Singh Thakur on the attack on the convoy of party chief JP Nadda (12.12) #MadhyaPradesh pic.twitter.com/17bKNR3tKc
— ANI (@ANI) December 12, 2020
भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक मध्यप्रदेश के सीहोर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरना कहा कि ममता बनर्जी निराश हैं क्योंकि उन्हें एहसास हो गया है कि उनका शासन समाप्त होने वाला है. अगला विधानसभा चुनाव भाजपा जीतेगी और पश्चिम बंगाल में हिंदू राज होगा. भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा के काफिले पर हमले को लेकर ये बयान दिया.
वहीं किसान आंदोलन पर भाजपा सांसद ने कहा कि उन्होंने साफतौर पर कहा, ‘किसान आंदोलन में देश विरोधी लोग शामिल हैं. आंदोलन में किसानों के भेष में वामपंथी और कांग्रेसी हैं. उन्होंने आगे कहा कि क्षत्रिय को क्षत्रिय का, करो बुरा नहीं लगता. ब्राह्मण को ब्राह्मण कहो तो बुरा न लगता, वैश्य को वैश्य का, करो बुरा नहीं लगता, शूद्र को शूद्र कहो, बुरा लग जाता है. कारण क्या है? क्योंकि समझ नहीं पाते.