Loading election data...

BJP सांसद साध्‍वी प्रज्ञा के विवादित बोल, कहा- बंगाल में होगा हिंदू राज, ममता बनर्जी को दी ये चेतावनी

भाजपा (BJP) की फ्रायर ब्रांड नेता और सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) एक बार फिर चर्चा में आ गयी है. इस बार उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को निशाने पर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2020 9:21 AM

अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाली भाजपा (BJP) की फ्रायर ब्रांड नेता और सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) एक बार फिर चर्चा में आ गयी है. इस बार उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को निशाने पर लिया है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (West Bengal elections) से पहले ही बीजेपी और TMC के बीच जंग तेज होती जा रही है और बयानों से एक दूसरे पर हमले का दौर भी शुरू है.

भोपाल से बीजेपी सांसद साध्‍वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक मध्यप्रदेश के सीहोर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरना कहा कि ममता बनर्जी निराश हैं क्योंकि उन्हें एहसास हो गया है कि उनका शासन समाप्त होने वाला है. अगला विधानसभा चुनाव भाजपा जीतेगी और पश्चिम बंगाल में हिंदू राज होगा. भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा के काफिले पर हमले को लेकर ये बयान दिया.

Also Read: राजस्‍थान के चित्‍तौड़गढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा, जीप और ट्रक की टक्कर में 10 लोगों की मौत, दर्जन भर लोग घायल

वहीं किसान आंदोलन पर भाजपा सांसद ने कहा कि उन्‍होंने साफतौर पर कहा, ‘किसान आंदोलन में देश विरोधी लोग शामिल हैं. आंदोलन में किसानों के भेष में वामपंथी और कांग्रेसी हैं. उन्होंने आगे कहा कि क्षत्रिय को क्षत्रिय का, करो बुरा नहीं लगता. ब्राह्मण को ब्राह्मण कहो तो बुरा न लगता, वैश्य को वैश्य का, करो बुरा नहीं लगता, शूद्र को शूद्र कहो, बुरा लग जाता है. कारण क्या है? क्योंकि समझ नहीं पाते.

Next Article

Exit mobile version