बीजेपी सांसद को श्रीराम और मोदी की इस तस्वीर के लिए ट्रोल कर रहे यूजर्स, फोटो डिलीट करने की मांग
BJP MP, Shobha Karandlaje, tweeted disputed picture, Shriram and Modi, trolls in social media प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी. भूमि पूजन को लेकर आज पूरा देश राम मय हो गया. देशभर में लोग राम की पूजा कर रहे हैं और उत्सव मना रहे हैं.
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी. भूमि पूजन को लेकर आज पूरा देश राम मय हो गया. देशभर में लोग राम की पूजा कर रहे हैं और उत्सव मना रहे हैं.
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की नेता और सांसद शोभा करंदलाजे विवादों में आ गयी हैं. दरअसल उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक तसवीर शेयर कर लोगों को भूमि पूजन की शुभकामनाएं दीं. लेकिन वो अपने ट्वीट को लेकर विवादों में आ गयीं.
उन्होंने जो तसवीर शेयर की है उसमें राम मंदिर की ओर प्रधानमंत्री मोदी भगवान राम को हाथ पकड़कर साथ लेकर जा रहे हैं. तसवीर के साथ उन्होंने लिखा, अयोध्या अपने प्यारे राजा के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है!
सांसद शोभा करंदलाजे की इस तसवीर पर लोगों को आपत्ति हुई और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों ने उन्हें तसवीर बदलने की भी सलाह दे दी. एक शख्स ने लिखा, नहीं मैडम यह सही नहीं है…मंदिर निर्माण आंदोलन में कई लोगों का सहयोग है…
https://twitter.com/ShobhaBJP/status/1290702374294523906
हालांकि कुछ लोग भाजपा सांसद के साथ भी खड़ा दिखाई दिये और लिखा, हां, प्रयास इतने सारे लोगों के थे, लाखो लोगों की मौत भी हुई श्री राम मंदिर के लिए, लेकिन मौजूदा सरकार की मर्जी के बिना यह संभव नहीं था. एक अन्य शख्स ने लिखा, ये गलत है आप जल्दी से इसे हटाओ
इससे मोदी जी भी खुश नहीं होंगे… एक ट्विटर यूजर ने लिखा, आपके मोदी महान होंगे पर मेरे राम से बढ़कर नहीं है….वहीं एक अन्य शख्स ने तो इसे चाटुकारिता ही बता दिया.
गौरतलब है सांसद शोभा करंदलाजे का विवादों से पूराना नाता रहा है. इससे पहले उन्होंने कर्नाटक के चिकमंगलूर में एक रैली को संबोधित कर रहीं थी, वहां मंच पर भारत का एक नक्शा बना था जिसमें पीओके को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया था. इस मंच की तस्वीर ट्वीट करते ही शोभा जमकर ट्रोल होने लगीं और उन्हें सफाई देनी पड़ी.
Posted By – Arbind Kumar Mishra