Aam Aadmi Party : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब में आप के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता और गुरदासपुर से सांसद सनी देओल पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के सांसद सनी देओल ने मुसीबत के समय पंजाब के लोगों के साथ विश्वासघात किया और मोदी का साथ देकर पंजाब के लोगों की पीठ में छूरा घोंपा है.
चड्ढा ने कहा कि पंजाब के लोगों ने बहुत उम्मीद के साथ वोट देकर सनी देओल को सांसद बनाया था, लेकिन जब पंजाब के लोगों को उनकी जरूरत पड़ी तो वे पंजाब को साइड कर अपनी कुर्सी पर बैठे रहे. चड्ढ़ा नगर निकाय चुनाव प्रचार के लिए मंगलवार को गुरदासपुर आये हुए थे.
उन्होंने कहा कि गुरदासपुर के लोगों को एक बार फिर बाहरी लोगों धोखा दिया है. सनी देओल न अपने संसदीय क्षेत्र में कभी दिखते हैं और न ही संसद में. उन्होंने अभी तक केवल तीन दिन ही लोकसभा के सत्र में भाग लिया है. पंजाब से सांसद होने के बाद भी सनी देओल हमेशा मुंबई में रहते है. वे असल में पंजाब के नहीं मुंबई के निवासी हैं.
राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि सांसद का काम पीए संभालता है. क्या जनता ने उनके पीए को वोट दिया था? सनी देओल पर कटाक्ष करते हुए चड्ढा ने कहा कि देओल हमेशा अभिनय में व्यस्त रहते हैं, पंजाब से उनका कोई ताल्लुक ही नहीं है. गुरदासपुर में उनकी खोज करने वाले पोस्टर देखे जा सकते हैं. यहां के आम लोग कह रहे हैं कि सनी देओल वोट लेने के बाद गायब हो गए.
Also Read: EPF और Pension पर सरकार के नए नियमों का कितना होगा असर, जानिए श्रम मंत्रालय ने क्या कहा
चड्ढा ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में केवल आम आदमी पार्टी ही भाजपा को हरा सकती है. हमने दिल्ली में मोदी और शाह की नाक के नीचे तीन बार भाजपा का सूपड़ा साफ किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोगों ने आम आदमी पार्टी पर विश्वास करके तीन बार अरविंद केजरीवाल की सरकार बनायी, अब पंजाब में भी आम आदमी पार्टी लोगों को अच्छा स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए अपनी सरकार बनाएगी.