National Executive Meeting: BJP प्रदेश अध्यक्षों ने पेश की अपनी रिपोर्ट, इन राज्यों के अध्यक्ष कल देंगे ब्योरा
BJP National Executive Meeting: इस बैठक के दौरान कर्नाटक, त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के बीजेपी प्रदेश अध्यक्षों ने अपनी रिपोर्ट पेश की. साथ ही राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम के बीजेपी चुनाव अध्यक्ष कल अपने राज्यों की रिपोर्ट पेश करेंगे.
BJP National Executive Meeting: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज दिल्ली में हुई. इस बैठक के दौरान कर्नाटक, त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के बीजेपी प्रदेश अध्यक्षों ने अपनी रिपोर्ट पेश की. चूंकि, लोकसभा चुनाव के पहले यह आखिरी कार्यकारिणी का विस्तार है. साथ ही राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम के बीजेपी चुनाव अध्यक्ष कल अपने राज्यों की रिपोर्ट पेश करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक के बाद सभी राज्यों में भी जरूरी विस्तार और बदलाव किए जा सकते है.
Today, BJP state election presidents of Karnataka, Tripura, Nagaland & Meghalaya presented their reports during BJP National Executive meeting. BJP election presidents of Rajasthan, Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Telangana & Mizoram to present their state reports tomorrow: Sources
— ANI (@ANI) January 16, 2023
ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक की. इस बैठक की अगुवाई पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की. भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि देशभर के 100 लोकसभा क्षेत्रों में 72 हजार बूथ चिह्नित किये गये थे जहां भाजपा कमजोर थी और जहां हमें पहुंचना था लेकिन हम 1 लाख 30 हजार बूथों तक पहुंचे और पार्टी की नीतियों का प्रसार किया. उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा कि 2023 हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, हमें 9 प्रदेशों में चुनाव लड़ना है.
मोदी ने सोमवार को दिल्ली में एक भव्य रोड शो कियाइससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली में एक भव्य रोड शो किया. पटेल चौक से शुरू होकर रोड शो राष्ट्रीय राजधानी में संसद मार्ग की ओर बढ़ा. एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आज से शुरू हो रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की पृष्ठभूमि में मेगा रोड शो आयोजित किया गया था.
Also Read: PM Modi Road Show: पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में हुए शामिल 31 जनवरी से शुरू होने वाला है संसद का बजट सत्रसंसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने वाला है. ऐसे में महीने के अंतिम सप्ताह से शुरू होने वाले सत्र से पहले उम्मीद जतायी जा रही है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विस्तार को धरातल पर उतारने के लिए विचार-विमर्श की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. जानकारी हो कि गृह मंत्री अमित शाह की कुछ सहयोगी दलों के नेताओं से मुलाकात के बाद 8 जनवरी की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में मैराथन बैठक हुई.