Jhuggi Samman Yatra दिल्ली में झुग्गी सम्मान यात्रा समारोह में अपने संबोधन के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को अरविंद केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. जेपी नड्डा ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि झुग्गी सम्मान यात्रा के माध्यम से बीजेपी आप लोगों का सहयोग लेते हुए निश्चित रूप से आप लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए एक सकल योगदान करेगी. बाकि, पार्टियां तो राजनीति करती है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा में आगे कहा कि दुनिया में सबसे तेज गति से चलने वाला टीकाकरण अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में चल रहा है. उन्होंने कहा कि देश में जहां 121 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण हो चुका है. वहीं, दिल्ली में 2.30 करोड़ लोगों का टीकाकरण हुआ है और मुफ्त में हुआ है.
BJP national president JP Nadda attends 'Jhuggi Samman Yatra' closing ceremony organized by Delhi BJP
— ANI (@ANI) November 29, 2021
BJP has worked for a brighter Delhi on ground levels with your cooperation in this Yatra. Only BJP & its workers have done social service, no other party: BJP president JP Nadda pic.twitter.com/hW6OMHKS2L
जेपी नड्डा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी, दिल्लीवासियों तक आयुष्मान भारत योजना नहीं पहुंचने दे रहे हैं. मैंने उन्हें कहा था कि आप अपना अहम बीच में मत लाइए, दिल्ली की जनता के साथ अन्याय मत करिए. आप ऐसा क्यों कर रहे हैं, इन गरीबों ने आपका क्या बिगड़ा है? बीजेपी अध्यक्ष ने हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि केजरीवाल सरकार लोगों के हित में नहीं, बल्कि लोगों के विरोध में काम करती है. आयुष्मान भारत इसका जीता जागता उदाहरण है.
Also Read: Farmer Protest: किसान नेता बोले- एमएसपी कमेटी को लेकर आंदोलन पर अगला फैसला अगली मीटिंग में लिया जाएगा