सेवा ही संगठन अभियान के जरिये भाजपा गांव-गांव में लड़ रही कोरोना के खिलाफ जंग, गरीबों का टीकाकरण है लक्ष्य

कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत में भाजपा ने सेवा ही संगठन अभियान शुरु किया. इस अभियान के तहत पार्टी के लाखों कार्यकर्ता अपनी फिक्र न करते हुए, दिन-रात अस्पतालों, स्वास्थ्य संस्थानों में, प्रशासन के साथ मिलकर दवाइयां, बेड, ऑक्सीजन और भोजन की व्यवस्था में लगे रहे. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज देश के 824 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड हेल्प डेस्क का उद्‌घाटन करते हुए यह जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2021 6:18 PM
an image

कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत में भाजपा ने सेवा ही संगठन अभियान शुरु किया. इस अभियान के तहत पार्टी के लाखों कार्यकर्ता अपनी फिक्र न करते हुए, दिन-रात अस्पतालों, स्वास्थ्य संस्थानों में, प्रशासन के साथ मिलकर दवाइयां, बेड, ऑक्सीजन और भोजन की व्यवस्था में लगे रहे. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज देश के 824 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड हेल्प डेस्क का उद्‌घाटन करते हुए यह जानकारी दी. इस होल्प डेस्क की स्थापना सेवा ही संगठन और मेरा बूथ कोरोना मुक्त अभियान के तहत किया गया है.

सेवा ही संगठन के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने 1,250 से अधिक रक्तदान शिविर लगाये, जरूरतमंदों की मदद के लिए जिला स्तर पर 3,200 से अधिक कोविड डेडिकेटेड हेल्प लाइन सेंटर स्थापित किये. इस अभियान के तहत 65 लाख से अधिक फेस मास्क, 14 लाख से अधिक फूड पैकेट का वितरण किया. सरकार का लक्ष्य यह है कि गरीब से गरीब लोगों का भी टीकाकरण किया जाये.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज देश के 824 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड हेल्प डेस्क का उद्‌घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के जरिये 14 मई को 9.5 करोड़ किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से योजना की 8वीं किस्त जारी की. इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद करते हैं. इस योजना से किसानों को काफी लाभ मिलता है.

जेपी नड्डा ने कहा कि पहली बार बंगाल के लाखों किसानों को इस योजना का लाभ मिलना शुरू हुआ जिसकी हमें खुशी है. इतने वर्षों तक किसानों को इस लाभ से वंचित रखा गया. हमने इस विषय को जोरदार तरीके से रखा था. पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ अब वहां के किसानों को मिलने लगा है, ये संतोष का विषय है.

Also Read: केंद्र सरकार ने Cyclone Yaas को लेकर गाइडलाइन जारी किया, 26 मई को बंगाल-ओडिशा के तट से टकरायेगा

जेपी नड्डा ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सभी लोग टीम बनाकर भाजपा किसान मोर्चा के काम को जन-जन तक पहुंचाएंगे और किसानों के लिए जो काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने किये हैं उन्हें भी किसानों को बतायेंगे और किसान उनका लाभ ले सकें, ऐसी व्यवस्था करेंगे.

Posted By : Rajneesh Anand

Exit mobile version