BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आखिरी दिन, पीएम मोदी करेंगे विजय संकल्प सभा, फूंकेंगे चुनावी बिगुल
BJP Meeting In Hyderabad: बीजेपी तेलंगाना में 2023 को होने वाले विधानसभा चुनाव और मिशन 2024 में जी जान से जुट गई है. इसी कड़ी में हैदराबाद में पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कर रही है. आज बैठर का दूसरा और अंतिम दिन है. आज पीएम मोदी यहां से एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
BJP Meeting In Hyderabad: हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा और आखिरी दिन है. मिशन 2024 के साथ-साथ अगले साल तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में आज मीटिंग के बाद पीएम मोदी विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे. पीएम मोदी सिकंदराबाद के परेड ग्राउंड में ‘विजय संकल्प सभा’ के नाम से जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के अलावा जनसभा को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी संबोधित करेंगे.
फूंक सकते हैं चुनावी बिगुल: जनसभा के शीर्षक से ही संकेत मिलता है कि पीएम मोदी अगले साल (वर्ष 2023) तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को तैयार करने के लिए चुनावी बिगुल फूंक सकते हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए हैदराबाद पहुंचे थे. दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति का समापन आज यानी रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के भाषण से होगा.
इससे पहले, हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यसभा में पार्टी के नेता पीयूष गोयल और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यसमिति की बैठक की शुरुआत की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी के तमाम शीर्ष नेता इस अवसर पर मौजूद थे. कार्यसमिति की बैठक की औपचारिक शुरुआत से पहले भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक बैठक भी हुई, जिसमें कार्यसमिति के एजेंडे को अंतिम रूप दिया गया.
विपक्ष पर बीजेपी का तंज: पार्टी की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाल के विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिली सफलता का भी उल्लेख किया और इसके लिए इन राज्यों के कार्यकर्ताओं और जनता के प्रति आभार व्यक्त किया. वहीं विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए नड्डा ने कहा कि एक ओर जहां पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र समेत बीजेपी शासित राज्यों की सरकारें रचनात्मक राजनीति कर रही हैं. वहीं, विपक्षी दल विनाशकारी राजनीति कर सरकार के कामों में बाधा पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
Also Read: ‘आखिर लोकसभा में पीएम मोदी की बात सुनकर क्यों चौंक गये राहुल गांधी’, खुद कांग्रेस नेता ने बताया