13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BJP NEC Meet: PM मोदी बोले- देश वंशवादी राजनीतिक दलों से ऊब चुका है, अब उनका टिक पाना मुश्किल

पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला और कहा कि देश वंशवादी राजनीति और वंशवादी राजनीतिक दलों से पूरी तरह ऊब चुका है और ऐसी पार्टियों के लिए अब टिक पाना मुश्किल है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला और कहा कि देश वंशवादी राजनीति और वंशवादी राजनीतिक दलों से पूरी तरह ऊब चुका है और ऐसी पार्टियों के लिए अब टिक पाना मुश्किल है. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आजकल कई राजनीतिक दल अपने अस्तित्व को बचाने में लगे हुए हैं, लेकिन पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को उनपर न तो हास्य करना चाहिए और न व्यंग्य करना चाहिए. उन्होंने कहा, हमें सीखना है कि हम कोई ऐसा काम न करें, जो उन्होंने किया. विविधता की शक्ति के साथ हम अपने संगठन के संकल्प को देश में विस्तारित करें.


मोदी ने हैदराबाद को बताया भाग्यनगर

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हैदराबाद भाग्यनगर है जो हम सभी के लिए एक अहमियत रखता है. सरदार पटेल ने अखंड भारत की नींव रखी और अब इसे आगे ले जाने की जिम्मेदारी भाजपा की है. इस दौरान उन्होंने देश में भाजपा के तेजी से विस्तार का उल्लेख किया. वहीं, मोदी ने कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, केरल जैसे राज्यों में भाजपा के कार्यकर्ता भारी कठिनाई क्षेल रहे है, फिर भी विचारधारा को लेकर दृढ़ हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हमारा उद्देश्य यह स्पष्ट करना होना चाहिए कि हमारी विचार प्रक्रिया तुष्टिकरण से पूर्णता की ओर होनी चाहिए.

भाजपा का उद्देश्य सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय- मोदी

प्रधानमंत्री के संबोधन के प्रमुख हिस्सों के बारे में पत्रकारों को अवगत कराते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय है, वहीं आज देश के कई विपक्षी दल वंशवाद से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. प्रसाद के मुताबिक मोदी ने कहा, परिवारवाद से देश पूरी तरह ऊब चुका है. देश परिवारवादी पार्टियों से भी ऊब चुका है. ऐसे दलों के लिए अब टिक पाना मुश्किल है. मोदी ने युवा पीढ़ी को आगे लाने का आह्वान करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अधिक से अधिक युवाओं से संपर्क करें और उन्हें पार्टी से जोड़ें.

Also Read: BJP NEC Meet: राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में अमित शाह ने कहा- अगले 30-40 साल तक भाजपा का युग
पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से की ये अपील

भाजपा के लोकतांत्रिक चरित्र को लेकर उसकी आलोचना करने वाले दलों पर भी प्रधानमंत्री ने निशाना साधा और कहा, हमारी पार्टी पर जो सवाल उठाते हैं, उनका अपना क्या हाल है. उनके संगठनात्मक ढांचे में कितना लोकतंत्र है. प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से स्नेह यात्रा निकालने और समाज के सभी वर्गों तक पहुंचने की भी अपील की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel