भाजपा ने चार राज्यों के पर्यवेक्षक नियुक्त किये, अमित शाह-रघुवर दास को यूपी की जिम्मेदारी

जिन लोगों को पर्यवेक्षक एवं सह-पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, उनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2022 6:56 PM

नयी दिल्ली: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चार राज्यों में शानदार जीत दर्ज की. अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है. सरकार गठन से पहले विधायक दल का नेता चुने जाने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं सह-पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गयी है.

चार राज्यों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त

जिन लोगों को पर्यवेक्षक एवं सह-पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, उनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हैं.

अमित शाह को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को उत्तर प्रदेश का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड के पर्यवेक्षक होंगे, जबकि मीनाक्षी लेखी उत्तराखंड की सह-पर्यवेक्षक बनायी गयी हैं.

Also Read: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर विधानसभाओं में 55 वर्ष से अधिक आयु के विधायकों की संख्या बढ़ी

निर्मला सीतारमण मणिपुर की पर्यवेक्षक

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को मणिपुर का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. उनके साथ केंद्रीय विधि मंत्री किरन रिजीजू को मणिपुर का सह-पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

नरेंद्र सिंह तोमर को गोवा की जिम्मेदारी

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को गोवा का पर्यवेक्षक एवं केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री एन मुरुगन को गोवा का सह-पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

चार राज्यों में जीती है भाजपा

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा एवं मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत के लायक सीटें जीत ली हैं. इन चारों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की फिर से वापसी हुई है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गये हैं.

योगी आदित्यनाथ का यूपी का सीएम बनना तय

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ, गोवा में डॉ प्रमोद सावंत और मणिपुर में एन बीरेन सिंह का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है. विधायकों की राय जानने के लिए चुनाव के बाद पार्टी अपने पर्यवेक्षक नियुक्त करती है, जिनकी रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री कौन होगा, उस पर अंतिम फैसला लिया जाता है.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version