PM Modi, आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित भारतीय जनता पार्टी (BJP) संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक में पीएम मोदी , गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत में तमाम सांसद मौजूद रहे. बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई.
पीएम ने सांसदों को दिया स्पेशल टास्क: बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने सभी सांसदों से कहा है कि वो लोगों के बीच जाएं, और उन्हें सरकार की योजनाओं से अवगत कराएं. दरअसल, 6 अप्रैल को पार्टी अपना स्थापना दिवस मना रही है. इसके अलावा 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती भी है, ऐसे में पीएम मोदी ने सांसदों को निर्देश दिया है कि वो लोगों के बीच जाकर उन्हें सरकारी योजनाओं से अवगत कराएं.
अर्जुन राम मेघवाल ने दी जानकारी:केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बैठक को लेकर कहा कि, बैठक में बीजेपी संसदीय दल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि, बैठक का मुख्य उद्देश्य 6 से 14 अप्रैल के बीच सामाजिक न्याय के मुद्दे पर जनसभा और सम्मेलन आयोजित कर लोगों को सरकारी योजना की जानकारी दें.
आज की बैठक में बीजेपी संसदीय दल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार के लिए पीएम मोदी जी का आभार व्यक्त किया। पीएम और बीजेपी अध्यक्ष ने हम सभी को कहा है कि 6 से 14 अप्रैल के बीच में हम सामाजिक न्याय के लिए जगह-जगह बैठकें करे: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल https://t.co/kyHeFssDnG pic.twitter.com/oJWxcRjWGe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2022
एक ही महीने में यह दूसरी बार जब जब बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई है. इससे पहले चार राज्यों में जीत के बाज बीजेपी संसदीय दल की बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में पार्टी नेताओं ने जीत को लेकर मंथन किया था. वहीं, इस बैठक में पार्टी नेताओं को लोगों के बीच जाकर उनके साथ सभा और बैठक करने का निर्देश दिया गया है.
Posted by: Pritish Sahay