BJP चुनावों में जीतती जाएगी-विपक्ष के हमले बढ़ते जाएंगे, संसदीय दल की बैठक में बोले PM Modi
संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि सत्तारूढ़ दल चुनावों में जितनी जीत हासिल करता जाएगा, उतना ही उसे निशाना बनाया जाएगा. वहीं ,अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं से धरती माता के लिए काम करने को कहा है. उन्होंने 15 मई से एक महीने तक सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने को कहा है.
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष सरकार पर लगातार हमला कर रहा है. इसपर पीएम मोदी ने कहा कि सत्तारूढ़ दल चुनावों में जितनी जीत हासिल करता जाएगा, उतना ही उसे निशाना बनाया जाएगा. मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक आयोजित की गई. बैठक में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला किया. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं.
सामाजिक न्याय के लिए समर्पित करने का निर्देश: पीएम मोदी ने बैठक में सांसदों से 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के बीच की अवधि को सामाजिक न्याय के लिए समर्पित करने की अपील की. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने संवाददाताओं को बताया कि मोदी ने पार्टी सांसदों से एनडीए सरकार के नौ साल पूरे होने पर अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में 15 मई से एक महीने तक विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने को कहा है.
Prime Minister Narendra Modi has said asked all MPs to visit their constitutions on the completion of 9 years of BJP govt in power, from 15th May to 15th June. MPs have been asked to campaign in their constitutions through any mode: Union Minister Arjun Ram Meghwal pic.twitter.com/dLCYrqrndi
— ANI (@ANI) March 28, 2023
धरती माता के लिए करें काम: संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पार्टी नेताओं का आह्वान किया कि वो धरती माता के लिए काम करें. पीएम मोदी ने कहा कि धरती मां जिसने वृक्षों, अनाज और अन्य उत्पादों से मानवता को पोषित किया है, वह अपने अंदर विष भर रहे रसायनों से मुक्त होने के लिए पुकार रही है. मोदी ने कहा कि राजनीति में काम कर रहे लोगों का समाज पर बहुत असर होता है और उन्हें गैर-राजनीतिक कामकाज भी करने चाहिए.
Also Read: राहुल गांधी विवाद पर अमेरिका भी रख रहा नजर, कहा- लोकतंत्र का सम्मान जरूरी
पीएम मोदी किया गया सम्मान: गौरतलब है कि हाल ही में हुए पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी संसदीय दल की यह पहली बैठक थी. तीनों राज्यों के चुनावों में बीजेपी को फायदा पहुंचा है. त्रिपुरा में फिर से सरकार का गठन करने में बीजेपी सफल रही. नगालैंड में भी उसका गठबंधन चुनाव जीता, साथ ही मेघालय में भी पार्टी ने एनपीपी के साथ फिर से हाथ मिलाकर सरकार बनाई है. वहीं, इस जीत के लिए जेपी नड्डा ने पीएम मोदी का सम्मान भी किया.
भाषा इनपुट के साथ