9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP Meeting: सदन में ‘पेपर फाड़ने’ और ‘पापड़ी चाट’ वाले बयान पर PM Modi नाराज, कहा- ये जनता का अपमान

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने विपक्ष के रवैये की जमकर आलोचना की. उन्होंने संसद में कागज फाड़ने और पापड़ी चाट वाले बयान के लिए विपक्ष को जमकर आड़े हाथ लिया. पीएम ने कहा कि ऐसा रवैया लोकतंत्र के साथ-साथ जनता का भी अपमान है.

संसद का सत्र शुरू होने से पहले भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक बीजेपी के अन्य नेताओं के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी शामिल हुए. बैठक में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गतिरोध पर नाराजगी जताई. और संसद में कागज फाड़ने और उसके टुकड़े कर हवा में लहराने की जमकर निंदा की. पीएम मोदी ने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष विधायिका और संविधान का अपमान कर रहे हैं.

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि, विपक्षी सदस्यों के आचरण से सत्ता पक्ष तो आहत है कि उनके रवैये ने जनता का भी अपमान किया है.उन्होंने कहा कि, संसद को ठप करना लोकतंत्र और जनता का अपमान है. बता दें, पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानून, कोरोना महामारी को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की फिराक में हैं. इसलिए वो सदन में इन मुद्दों पर खुलकर चर्चा चाहता है.

इधर, बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी पीसी करते हुए बताया कि, तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद ने बीते दिन जो ट्वीट किया था, पीएम मोदी ने उसे जनता का अपमान बताया और कहा कि जनता ही सांसदों को चुनती है, प्रउनहोंने कहा कि, पापड़ी-चाट बनाने की बात करना अपमानजनक बयान है. कागज छीन लेना और उसके टुकड़े कर फेंकना और माफी भी ना मांगना उनके अहंकार को दर्शाता है.

Also Read: 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ एकजुट होगा विपक्ष? प्रशांत किशोर की राहुल-प्रियंका से मुलाकात के मायने

अहंकार को दर्शाता है ऐसा व्यवहारः गौरतलब है कि, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सरकार पर जल्दबाजी में विधेयकों को पारित कराने का आरोप लगाया है. सोमवार को उन्होंने कहा कि सात-सात मिनट में एक विधेयक पारित कराया गया. ओ’ब्रायन ने एक ट्वीट के जरिए भी इसपर कटाक्ष किया. उन्होंने लिखा कि, पहले 10 दिनों में संसद में कमाल! मोदी-शाह ने 12 विधेयक पारित कराये और इसका औसत समय सात मिनट प्रति विधेयक है.” उन्होंने ये भी कहा कि, विधेयक पारित करा रहे हैं या पापड़ी चाट बना रहे हैं. इश बयान पर भी पीएम मोदी ने नाराजगी जताई.

Also Read: Assam Mizoram Border Dispute: असम-मिजोरम सीमा विवाद के बीच अच्छी खबर, असम के मंत्री ने कहा- हम दोनों भाई-भाई

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें