BJP: दिल्ली में विधानसभा के लिए प्रचार अभियान तेज होता जा रहा है. बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रैली होनी है. वहीं भाजपा की ओर से गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार में शामिल होंगे. आम आदमी पार्टी की ओर से अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान लगातार रैली और रोड शो कर रहे हैं. सभी दल रैली और रोड शो के अलावा जनसंपर्क अभियान भी चला रहे हैं. अगले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नमो ऐप के जरिये पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.
हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में भी प्रधानमंत्री ने नमो ऐप के जरिए कार्यकर्ताओं से संवाद कर उनकी हौसला-अफजाई की थी और इसका चुनाव परिणाम पर असर भी दिखा. दोनों राज्य में भाजपा को शानदार सफलता मिली. नमो ऐप के राष्ट्रीय संयोजक एवं भाजपा नेता कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री संवाद करेंगे. पार्टी की कोशिश बूथ स्तर पर खुद को मजबूत करने की है.
इसके लिए पार्टी मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम चला रही है. प्रधानमंत्री संवाद के जरिए बूथ कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे और जरूरी निर्देश देंगे. प्रधानमंत्री के संवाद से बूथ कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा और चुनाव के दौरान पूरी मेहनत से पार्टी के लिए काम करेंगे.
कमजोर क्षेत्र पर विशेष नजर
पिछले तीन विधानसभा चुनाव में दिल्ली में भाजपा का मत प्रतिशत 33-38 फीसदी के बीच रहा है. वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को सबसे अधिक 32 सीटें मिली. लेकिन वर्ष 2020 और 2025 के विधानसभा चुनाव में पार्टी 3 और 8 सीटों पर सिमट गयी. इस बार पार्टी को दिल्ली में सरकार बनाने की उम्मीद दिख रही है. ऐसे में पार्टी ने विधानसभा क्षेत्रों को तीन श्रेणियों में बांटा है. जीतने वाली सीट, कांटे के टक्कर वाली सीट और कमजोर सीट की श्रेणी में विभाजित किया गया है. इसके आधार पर बूथ को मजबूत करने की रणनीति बनायी गयी है. कमजोर क्षेत्र में हर बूथ पर 10 से अधिक कार्यकर्ता को तैनात किया गया है. कांटे वाली टक्कर की सीटों पर भी बूथ के हिसाब से रणनीति बनायी है.
इसके लिए पार्टी की ओर से बूथ कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया गया है. इस बार पार्टी पूरी मजबूती से रणनीति के तहत चुनाव लड़ रही है. बूथ कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए बुधवार को ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत दिल्ली के सभी 256 वार्ड के 13,033 बूथ के पार्टी कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉल के जरिये संवाद करेंगे. पार्टी की ओर से जारी संकल्प पत्र में कई लोकलुभावन वादे किए गए है. प्रधानमंत्री साफ कर चुके हैं कि दिल्ली में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद नहीं किया जायेगा.
ReplyForward |