JP Nadda: ‘गलत बटन दबाना पड़ सकता है भारी’, कर्नाटक में बीजेपी अध्यक्ष का बयान, जानें पूरा मामला

कोरोना पर भी अपनी बात रखते हुए उन्होंने अपने बयान में कहा कि भारत कोरोना से मजबूती से लड़ है. साथ ही उन्होंने सवाल पूछा कि क्या भारत में शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण नहीं हुआ है? उन्होंने दूसरे देशों का उदाहरण लेते हुए कहा कि अमेरिका जैसे देश में अभी तक रिपोर्ट के अनुसार केवल 76 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है.

By Aditya kumar | January 21, 2023 3:56 PM

JP Nadda: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अभी कर्नाटक दौरे पर है. ऐसे में कर्नाटक के सिंदगी में उन्होंने चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उंगली में बहुत ही ज्यादा ताकत होती है. अगर चुनाव के समय उंगली सही बटन दबाती है तो निर्णय भी सही साबित होता है लेकिन अगर उंगली गलत बटन दबा दें तो परिणामस्वरूप समाज में अराजकता फैल जाती है. इसीलिए चुनाव के समय बटन दबाने से पहले इंसान को सोचना समझना आवश्यक है.

‘भारत कोरोना से मजबूती से लड़ है’

कोरोना पर भी अपनी बात रखते हुए उन्होंने अपने बयान में कहा कि भारत कोरोना से मजबूती से लड़ है. साथ ही उन्होंने सवाल पूछा कि क्या भारत में शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण नहीं हुआ है? उन्होंने दूसरे देशों का उदाहरण लेते हुए कहा कि अमेरिका जैसे देश में अभी तक रिपोर्ट के अनुसार केवल 76 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है. वहीं, यूरोप में केवल 64 फीसदी लोगों को टीका लगाया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि चीन की स्थिति के बारे में कोई नहीं जानता है.

फरवरी के अंत तक चार दिशाओं से रथ यात्रा शुरू करने के तौर-तरीकों पर हुई चर्चा

इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई द्वारा सूचित किए जाने के एक दिन बाद कर्नाटक के कलाबुरगी पहुंचे. शुक्रवार की बैठक के बाद, जहां फरवरी के अंत तक चार दिशाओं से रथ यात्रा शुरू करने के तौर-तरीकों पर चर्चा हुई, बोम्मई ने कहा, “भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बूथ स्तर की विजय संकल्प यात्रा शुरू करने आ रहे हैं. वह तुमकुर में यात्रा की शुरुआत करेंगे. बैठक में राज्य व केंद्र सरकार के कार्यक्रमों को घर-घर तक पहुंचाने और विभिन्न मोर्चों के जिला स्तरीय सम्मेलन का निर्णय लिया गया.

Also Read: JP Nadda: ’18 करोड़ सदस्यों के साथ BJP दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी’, केरल में गरजे जेपी नड्डा CM बोम्मई ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी

जानकारी हो कि बोम्मई ने पत्रकारों को इस महीने और अगले महीने होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी दी. उन्होंने कहा था कि आलाकमान उम्मीदवारों की सूची पर फैसला करेगा. बैठक में चुनावी तैयारियों और जनसंपर्क कार्यक्रमों पर चर्चा की गई. अब केवल प्रारंभिक दौर की चर्चा हुई थी और आगे की कार्रवाई पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के साथ तय की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version