भारतीय जनता पार्टी मिशन 2024 की तैयारियों में जुट गयी है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कई आयोजनों में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को देहरादून पहुंचे. नड्डा ने शुक्रवार को हरिद्वार के शांतिकुंज में देव संस्कृति विश्व विद्यालय का दौरा कर अपने 120 दिवसीय राष्ट्रव्यापी दौरे की शुरुआत की. राष्ट्रव्यापी दौरे का उद्देश्य पार्टी को मजबूत करना है. नड्डा ने देव संस्कृत विश्व विद्यालय में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “मैं अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए 120 दिनों की अपनी यात्रा शुरू कर रहा हूं, जहां मैं अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी राज्यों की यात्रा करूंगा. मैंने इसे शांतिकुंज से शुरू किया है.”
बता दे कि नड्डा ने अपनी यात्रा के दौरान हरिद्वार के हर की पौड़ी घाट पर गंगा आरती में भी भाग लिया. इस दौरान नड्डा ने कहा कि साधु-संतों के आशीर्वाद से आध्यात्मिक ताकत मिलेगी और देश को परम वैभव तक पहुंचाएंगे. 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए देश के हर नुक्कड़ पर पार्टी मशीनरी को मजबूत करने के लिए, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 120 दिनों का देशव्यापी दौरा कर रहे हैं. इससे पहले नवंबर में, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव, अरुण सिंह ने कहा था कि नड्डा अपने देश के दौरे के दौरान उन निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करने को प्राथमिकता देंगे जहां भाजपा 2019 के लोकसभा चुनावों में हार गई थी.
अरुण सिंह ने कहा कि “वह राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे. वह विधायकों और पार्टी के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. इसका उद्देश्य देश के हर कोने में पार्टी को मजबूत करना और जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संपर्क स्थापित करना है,”
Also Read: Kisan Andolan : किसानों को उत्साहित करने के लिए अनोखा प्रयोग, ट्रैक्टर पर लगाया डीजे
अपनी यात्रा के दौरान नड्डा प्रत्येक राज्य में वहां के मशहूर नागरिकों से भी मिलेंगे. वह तीन दिनों की अवधि के लिए बड़े राज्यों और दो दिनों के लिए छोटे राज्यों का दौरा करेंगे. जिन राज्यों में बीजेपी सत्ता में हैं वहां बीजेपी की योजनाओं और नीतियों पर एक प्रजेंटेशन देंगे. इसके अलावा इस यात्रा में बीजेपी अध्यक्ष नड्डा को पार्टी के सोशल मीडिया स्वयंसेवकों से मुलाकात कर सकते हैं.
Posted By: Pawan Singh