JP Nadda tests corona positive : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी खुद दी. उन्होंने ट्वीट किया कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने के बाद मैंने कोरोना टेस्ट कराया जिसमें मैं पॉजिविट पाया गया हूं.
जेपी नड्डा ने ट्वीट किया-मेरी तबीयत ठीक है और डॉक्टरों की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में हूं. सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा हूं. मेरे संपर्क में आये तमाम लोगों से यह आग्रह है कि वे अपनी कोरोना जांच करा लें.जेपी नड्डा के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
ममता बनर्जी ने ट्वीट किया-जानकारी मिली की कि जेपी नड्डा कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.मेरी प्रार्थना उनके और उनके परिवार वालों के साथ है. गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले जेपी नड्डा बंगाल दौरे पर गये थे, जहां उनके काफिले पर हमला हुआ था जिसके बाद नड्डा और ममता बनर्जी के बीच तीखी बयानबाजी हुई थी.
"Heard about BJP National President Shri JP Nadda
testing positive for COVID-19. Wishing him a speedy recovery and good health", tweets West Bengal CM Mamata Banerjee https://t.co/AZ1zfuCMwv pic.twitter.com/SodBO7mZPS— ANI (@ANI) December 13, 2020
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूँ। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 13, 2020
कोरोना वायरस के संक्रमण ने कई बड़े नेताओं को अपनी गिरफ्त में लिया है. भाजपा के कई बड़े नेता जिनमें नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, अमित शाह जैसे बड़े नेताओं को भी कोरोना हो चुका है.
देश में कोरोना के मरीज एक करोड़ के आसपास पहुंच चुके हैं और मरने वालों की संख्या एक लाख 40 हजार के पार है. हालांकि देश में रिकवरी रेट बहुत अच्छी है जिसके कारण 93 लाख से अधिक लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
Posted By : Rajneesh Anand