Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तैयारी राजनीतिक दलों ने शुरू कर दी है. बीजेपी भी चुनाव को लेकर कमर कस चुकी है. इसी कड़ी में प्रदेश बीजेपी कमेटी की ओर से एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी तो उन्होंने लोगों को योजनाएं, स्वास्थ्य सुविधाएं और सड़कों के निर्माण पर काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने लोगों को 8 लाख घर उपलब्ध कराए.
Bengaluru| When Congress govt was there they didn’t work on giving people schemes, healthcare facilities & construction of roads. We have provided 8 lakh houses under govt. schemes: Arun Singh, National General Secretary & Karnataka BJP Incharge at Karnataka BJP Committee meeting pic.twitter.com/2ZcJ2xVnmK
— ANI (@ANI) February 15, 2023
बीजेपी ने गिनाई उपलब्धियां: कर्नाटक बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह (Karnataka Assembly Election BJP) ने कहा कि कर्नाटक (Karnataka Assembly Election) में 52 लाख किसानों के खातों में 10000 रुपये आ रहे हैं. रायता शक्ति योजना के तहत किसानों को अतिरिक्त सुविधाएं दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक का रेल बजट 7500 करोड़ से अधिक है.
Bengaluru| When Congress govt was there they didn’t work on giving people schemes, healthcare facilities & construction of roads. We have provided 8 lakh houses under govt. schemes: Arun Singh, National General Secretary & Karnataka BJP Incharge at Karnataka BJP Committee meeting pic.twitter.com/2ZcJ2xVnmK
— ANI (@ANI) February 15, 2023
कमर कस चुकी है बीजेपी: गौरतलब है कि बीजेपी कर्नाटक में विधानसभा चुनाव मिशन 2023 (Karnataka Assembly Election 2023) को लेकर पहले ही विजय संकल्प का शंखनाद कर चुकी है. बीजेपी नेता अरुण सिंह और सतीश पूनिया काफी पहले से ही मैराथन दौरा कर रहे हैं. दरअसल, बीजेपी कर्नाटक चुनाव को लेकर राजस्थान में भी लोगों को साधने में लगी है. क्योंकि कर्नाटक में बड़ी संख्या में राजस्थान के प्रवासी लोग रह रहे हैं. इस कारण बीजेपी के कई नेता राजस्थान का दौरा कर रहे हैं.
इसी साल होने हैं कर्नाटक में चुनाव: गौरतलब है कि इस साल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) होने वाले हैं. बीजेपी एक बार फिर सत्ता में वापसी का सपना संजो रही है. फिर सत्ता में आने के लिए पार्टी चुनाव में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. पार्टी चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बता दें, मौजूदा सरकार का कार्यकाल 24 मई 2023 को खत्म हो रहा है. नई सरकार के लिए कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा में चुनाव होने वाला है.