भाजपा ने लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की
लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (LAHDC), लेह के छठे चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. सोसल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की गयी. लद्दाख में भारतीय जनता पार्टी के ध्यक्ष जमयांग सेरिंग नामग्याल ने जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर उम्मीदवारों की सूची की तस्वीर भी साझा की.
लेह. लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (LAHDC), लेह के छठे चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. सोसल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की गयी. लद्दाख में भारतीय जनता पार्टी के ध्यक्ष जमयांग सेरिंग नामग्याल ने जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर उम्मीदवारों की सूची की तस्वीर भी साझा की.
Bharatiya Janata Party announces the first list of candidates
for the forthcoming election to 6th Ladakh Autonomous Hill Development Council, Leh: BJP Ladakh President & MP Jamyang Tsering Namgyal
(Pic source: Jamyang Tsering Namgyal's Twitter) pic.twitter.com/Q0qURbV7R1— ANI (@ANI) September 29, 2020
लद्दाख के प्रभावशाली संगठन ने लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (LAHDC) के चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला वापस ले लिया. संगठन ने पहले विरोध करते हुए केंद्र द्वारा स्थानीय भाषा, रोजगार, भूमि और जनसांख्यिकी की रक्षा को मुद्दा बनाते हुए विरोध किया था बाद में इस मुद्दे पर ध्यान देने के भरोसे फैसला वापस ले लिया गया.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भरोसा दिया कि केंद्र सरकार लेह और कारगिल के एलएएचडीसी को सशक्त करने को प्रतिबद्ध है और केंद्र शासित प्रदेशके लोगों की हितों की रक्षा करेगी. इन्हें भरोसा दिलाते हुए शाह ने कहा, केंद्र संविधान की छठी अनुसूची सहित इन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सभी विकल्पों पर विचार करेगा. इस संबंध में एक संयुक्त बयान भी जारी किया.
पूर्व सांसद थिकसे रिनपोचे और थुपस्तान चिवेंग, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री चेरिंग दोरजे और केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू व किशन जी रेड्डी ने कहा है कि प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया गया कि भाषा, जनसांख्यिकी, जातीय, भूमि और रोजगार से जुड़े सभी मुद्दों पर सकारात्मक तरीके से विचार किया जाएगा और इनका ख्याल रखा जाएगा इनके मुद्दों पर सरकार ध्यान देगी और विकास के लिए काम करेगी.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak