मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी सूची, नरेंद्र तोमर और विजयवर्गीय को भी टिकट

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी सूची जारी की है. बीजेपी ने अपने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 सीट से मैदान में उतारा है. जानें कहां से चुनाव लड़ेंगे नरेंद्र सिंह तोमर

By Amitabh Kumar | September 25, 2023 10:30 PM
an image

मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके नए ‘घमंडिया’ गठबंधन के सहयोगियों ने संसद में महिला आरक्षण विधेयक का अनिच्छा से समर्थन किया है. पीएम मोदी के भोपाल दौरे के बाद बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 39 और उम्मीदवारों की घोषणा की है. सूची पर नजर डालें तो केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी क्षेत्र से उम्मीदवार होंगे. बीजेपी ने अपने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 सीट से मैदान में उतारा. वहीं पार्टी ने निवास सीट से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को अपना उम्मीदवार बनाया है.

बीजेपी ने दिया सात सांसदों को टिकट

बीजेपी की दूसरी सूची की खास बात यह है कि मध्य प्रदेश में सात सांसदों को टिकट दिया गया है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी सूची में दिमनी से नरेंद्र सिंह तोमर, सतना से गणेश सिंह, सीधी से रीती पाठक, जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है. सांसद उदय प्रताप सिंह, नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते को भी विधानसभा के रण में बीजेपी ने उतारा है.

Also Read: MP Election 2023 : बीजेपी की दूसरी सूची तैयार! नरेंद्र तोमर ने उम्मीदवारों को लेकर कही ये बात

आकाश विजयवर्गीय को फिर से पार्टी का टिकट दिए जाने की संभावना कम

बीजेपी ने सोमवार को कुल 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. मंत्रियों के अलावा जिन सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया गया है, उनमें राकेश सिंह, गणेश सिंह, रीति पाठक और उदय प्रताप सिंह शामिल हैं. ये सभी लोकसभा के सदस्य हैं.कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 से चुनाव लड़ेंगे. विजयवर्गीय को मैदान में उतारने के फैसले से 2018 में इंदौर-3 सीट से जीते उनके विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय को फिर से पार्टी का टिकट दिए जाने की संभावना कम हो गई है क्योंकि बीजेपी आम तौर पर चुनाव में एक ही परिवार के सदस्यों को अपना उम्मीदवार बनाने से बचती है.

पहली सूची में था 39 उम्मीदवारों का नाम

गौर हो कि बीजेपी ने 17 अगस्त को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 39 उम्मीदवारों का नाम था. बीजेपी अब तक 78 उम्मीदवारों के नाम जारी कर चुकी है. 13 सितंबर को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक में बीजेपी की दूसरी लिस्ट को हरी झंडी देने का काम किया गया था. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

Also Read: MP Election 2023: क्या बीजेपी की उम्मीद पर खरा उतर पाएंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया? जानें क्या बोले नरेंद्र तोमर

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने शनिवार को कहा था कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जल्द ही जारी की जाएगी. भाजपा की दूसरी सूची के बारे में सवाल करने पर मध्य प्रदेश के लिए बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक तोमर ने मीडिया से बात की थी और कहा था कि हमारी (दूसरी) सूची जल्द ही जारी होगी.

Also Read: मध्य प्रदेश चुनाव में हार को भांप कर बीजेपी नेता थाम रहे हैं कांग्रेस का ‘हाथ’, दिग्विजय सिंह ने किया ये दावा

विधानसभा चुनाव 2018 का परिणाम

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था, लेकिन कांग्रेस ने कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में सरकार बनाई थी. इस चुनाव में कांग्रेस ने 114 सीटें हासिल की थी और सपा, बसपा और स्वतंत्र विधायकों के समर्थन से कमलनाथ के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनाई. हालांकि, मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में उनके समर्थक विधायकों के कांग्रेस से विद्रोह के कारण कमलनाथ सरकार गिर गई. इसके बाद प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में एक बार फिर बीजेपी ने सरकार बना ली.

Exit mobile version