MP Election 2023: ‘हार को देख कर रावण..कुंभकर्ण, मेघनाद को उतार दिया’, BJP की दूसरी सूची पर कांग्रेस का तंज

मध्यप्रदेश में BJP की दूसरी लिस्ट पर तंज कसते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, 'हम तो डूबेंगे, तुम्हें भी ले डूबेंगे सनम'. 18 सालों में मध्यप्रदेश को भाजपा की सरकार ने बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया. ये बात प्रदेश की जनता के साथ साथ भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व भी जान रहा है.

By ArbindKumar Mishra | September 26, 2023 2:19 PM
an image

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को कुल 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. जिसमें चौंकाते हुए 3 केंद्रीय मंत्री (नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते) और 4 सांसदों (राकेश सिंह, गणेश सिंह, रीति पाठक और उदय प्रताप सिंह) को मैदान पर उतारा है. इधर बीजेपी की सूची को लेकर कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और बीजेपी पर निशाना साधा.

हार को सामने देख रावण…कुंभकर्ण, मेघनाद को उतारा…

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी की दूसरी सूची को लेकर तंज कसते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए. कांग्रेस ने रामायण का उदाहरण देते हुए लिखा, हार को सामने देख कर रावण ने कुंभकर्ण, अहिरावण, मेघनाद सबको उतार दिया था…बस यही दूसरी लिस्ट में हुआ है.

‘हम तो डूबेंगे, तुम्हें भी ले डूबेंगे सनम’

मध्यप्रदेश में BJP की दूसरी लिस्ट पर तंज कसते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘हम तो डूबेंगे, तुम्हें भी ले डूबेंगे सनम’. 18 सालों में मध्यप्रदेश को भाजपा की सरकार ने बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया. ये बात प्रदेश की जनता के साथ साथ भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व भी जान रहा है. इसीलिए 15 दिन पहले श्रीमान अमित शाह और कल मोदी जी ने शिवराज जी के नाम और काम से किनारा कर लिया. ये बात शिवराजसिंह जी को मन ही मन बहुत सालती थी. दूसरी ओर सिंधिया जी भी अपनी लोकसभा की हार तथा अपने क्षेत्र में लगातार स्थानीय निकायों की हार से भी हताश थे. बस दोनों नेताओं ने सोचा अपने सभी प्रतिद्वंदियों को ठिकाने लगाने का मन बनाया. केंद्रीय नेतृत्त्व को शिवराज और महाराज ने बताया कि मध्यप्रदेश में जीर्णशीर्ण हो चुकी सत्ता की डूबती नाव की पतवार को अब नरेंद्र तोमर, प्रहलाद पटेल, फग्गनसिंह कुलस्ते ,कैलाश विजयवर्गीय और राकेश सिंह की जरूरत है. मगर असल में शिवराज और महाराज की मंशा ,हम तो डूबेंगे, तुम्हें भी ले डूबेंगे सनम की है, ये साफ है. इस बात को कैलाश विजयवर्गीय ने एक इंटरव्यू में कहा भी कि हमको टिकिट देकर केंद्रीय नेतृत्त्व ने चौंका दिया. कांग्रेस का भय भाजपा को कैसे सताता है, ये साफ है! खरगे, राहुल गांधी, कमलनाथ जी के व्यक्तित्व का खौफ देखिए, मध्यप्रदेश की बहादुर जनता का आक्रोश देखिये. एक मुख्यमंत्री, तीन केंद्रीय मंत्री सहित 7 सांसद, एक राष्ट्रीय महासचिव, मगर फिर भी सत्ता नहीं बच पाएगी.

Also Read: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भोपाल में फिर जुटेंगे विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेता, जानें डेट

नाम बड़े और दर्शन छोटे : कमलनाथ

बीजेपी की दूसरी सूची पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने टिप्पणी करते हुए कहा, दूसरी लिस्ट पर एक ही बात फिट है नाम बड़े और दर्शन छोटे. भाजपा ने मप्र में अपने सांसदों को विधानसभा की टिकट देकर साबित कर दिया है कि भाजपा न तो 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत रही है, न 2024 के लोकसभा चुनाव में. इसका सीधा अर्थ ये हुआ कि वो ये मान चुकी है कि एक पार्टी के रूप में तो वो इतना बदनाम हो चुकी है कि चुनाव नहीं जीत रही है, तो फिर क्यों न तथाकथित बड़े नामों पर ही दांव लगाकर देखा जाए. अपने को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहनेवाली भाजपा को जब आज ये दिन देखने पड़ रहे हैं कि उसको लड़वाने के लिए उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं, तो फिर वोट देने वाले कहाँ से मिलेंगे. भाजपा आत्मविश्वास की कमी के संकटकाल से जूझ रही है. अबकी बार भाजपा अपने सबसे बड़े गढ़ में, सबसे बड़ी हार देखेगी. उन्होंने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा, कांग्रेस भाजपा से दोगुनी सीट जीतने जा रही है. भाजपा की डबल इंजन की सरकार डबल हार की ओर बढ़ रही है.

Also Read: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: अनुसूचित जाति के वोट बैंक पर बीजेपी की नजर, खुद पहुंच रहे हैं पीएम मोदी

Exit mobile version