अमित शाह का दावा, अगले 35 साल तक सत्ता में रहेगी BJP; 1 सितंबर से चलेगा सदस्यता अभियान

BJP: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगले 35 सालों तक भाजपा को सत्ता से कोई नहीं हटा सकता. शाह भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. भाजपा 1 सितंबर से देशभर में सदस्यता अभियान चलायेगी.

By AmleshNandan Sinha | August 17, 2024 9:33 PM

BJP: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) अगले 35 सालों तक सत्ता में रहेगी. इसको कोई सत्ता से हटा नहीं सकता है. शाह ने दिल्ली में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में ये बातें कही. बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई और नेता मौजूद थे. बैठक का मुख्य मुद्दा पार्टी का आगामी सदस्यता अभियान था. बैठक में निर्णय किया गया कि देशव्यापी सदस्यता अभियान 01 सितंबर से शुरू होगा. जिन राज्यों में चुनाव होने हैं, वहां चुनाव के बाद सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा. पार्टी ने 10 करोड़ से अधिक नये लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

10 करोड़ से अधिक नये सदस्य बनाने का लक्ष्य

बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सदस्यता अभियान की बैठक सह कार्यशाला संपन्न हुई. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे. सदस्यता अभियान को लेकर गहन मंथन किया गया. संबित पात्रा ने कहा कि एक सितंबर से यह सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा. पार्टी ने 10 करोड़ से अधिक नये सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा है. यह अभियान आगामी कुछ दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में चुनाव के बाद चलाया जाएगा.

Monkeypox: मंकीपॉक्स से दहशत, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने स्थिति और तैयारियों की समीक्षा की

Kolkata Doctor Murder Case: डॉक्टरों की सुरक्षा पर बनेगी कमेटी, सरकार ने Doctors से काम पर लौटने की अपील की

2014 से 2019 में 18 करोड़ नये सदस्य बनें

संबित पात्रा ने कहा कि उसके बाद इस संख्या में और इजाफा होगा. पात्रा ने कहा कि जब अमित शाह पार्टी अध्यक्ष थे तब 2014-15 में इस अभियान के तहत 11 करोड़ से अधिक लोगों ने सदस्यता ग्रहण की थी. संबित पात्रा ने कहा कि 2019 में कुछ समय के लिए फिर से इस अभियान को चलाया गया था, उस समय करीब 7 करोड़ लोगों ने सदस्यता ग्रहण की थी. 2014 से 2019 तक करीब 18 करोड़ लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. बीच में कोरोनावायरस के कारण इस अभियान को रोक दिया गया. इस अभियान को चार प्रकार से आगे बढ़ाया जाएगा. मिस्ड कॉल, क्यूआर कोड, नमो एप और भाजपा के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कोई भी पार्टी का सदस्य बन सकता है.

संबित पात्रा ने कहा – हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी

संबित पात्रा ने कहा कि इस अभियान का मूल उद्देश्य है कि किस प्रकार पार्टी अपने विचारों को आम लोगों तक पहुंचा सके. अमित शाह ने बैठक में कहा कि जब इस पार्टी की स्थापना हुई थी कि उस समय मूल विचार यही था कि हमें राजनीतिक सुख नहीं चाहिए. हमें संघर्ष करना है. आज हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी हैं, फिर भी हमारे विचार वही है. हम एक जीवंत पार्टी हैं और एक जीवंत पार्टी अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए जनता को मौका देती है. इसी वजह से हम लोगों को पार्टी से जुड़ने का लगातार मौका देते हैं.

हर वर्ग तक पहुंच बनाएगी भाजपा

पात्रा ने कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्र प्रथम है. यह सदस्यता अभियान एक पर्व के रूप में मनाया जाएगा. हमारे राष्ट्रीय नेता प्रदेश तक, प्रदेश के नेता जिला तक, जिला के नेता मंडल तक और मंडल के नेता बूथ तक जाएंगे और सभी को जोड़ने का प्रयास करेंगे. हमारा प्रयास होगा कि कोई भी वर्ग न छूटे. हमारा एक ही नारा है, सब का साथ, सब का विकास, सब का प्रयास. 18 वर्ष से अधिक के आयु के सभी लोगों के पास हम अपने इस अभियान को लेकर जाएंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सदस्यता अभियान की राष्ट्रीय सह संयोजक रेखा वर्मा भी मौजूद थीं.

Trending Video

Next Article

Exit mobile version